ETV Bharat / state

छात्राओं से बदसलूकी करने से रोका तो बदमाशों ने स्कूल वैन के ड्राइवर से की मारपीट - भाटापारा

भाटापारा में बदमाशों ने स्कूल वैन को रोककर उसके ड्राइवर से मारपीट की है. बदमाशों ने वैन में बैठी छात्राओं से बदसलूकी भी की है.

बदमाशों ने स्कूल वैन के ड्राइवर से की मारपीट
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:54 PM IST

बलौदा बाजार: भाटापारा में स्कूली छात्राओं को ले जा रही वैन को रोककर चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने दबंगई करते हुए चालक का मोबाइल भी छिन लिया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. मामले में ड्राइवर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

स्कूल वैन को रोककर ड्राइवर से मारपीट

भाटापारा के मयूर स्कूल और सरस्वती स्कूल के 6वीं से 11वीं के बच्चे छुट्टी के बाद प्राइवेट वैन से घर जा रहे थे. तभी बाइक सवार सात बदमाश गाड़ी का पीछा करने लगे और अंदर बैठी छात्राओं पर भद्दे कमेंट करने लगे. जिसका ड्राइवर ने विरोध किया. तो बदमाश ड्राइवर से ही उलझ गए.

पढ़ें : VIDEO: तेंदुए के शावकों की कर रहे थे तस्करी, दो गिरफ्तार

छात्राओं को कर रहे थे परेशान

ड्राइवर ने बताया कि बदमाश कुछ दिनों से रोजाना गाड़ी का पीछा कर छात्राओं को परेशान कर रहे थे. इस बार चालक ने चलती गाड़ी में अपना मोबाइल निकाला और बदमाशों की हरकतों का वीडियो बनाने लगा.

पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी

ड्राइवर को वीडियो बनाते देख गुस्साये बदमाशों ने गाड़ी को रुकवाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए. डरे सहमे चालक गाड़ी को सीधे थाने ले गया और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

बलौदा बाजार: भाटापारा में स्कूली छात्राओं को ले जा रही वैन को रोककर चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने दबंगई करते हुए चालक का मोबाइल भी छिन लिया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. मामले में ड्राइवर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

स्कूल वैन को रोककर ड्राइवर से मारपीट

भाटापारा के मयूर स्कूल और सरस्वती स्कूल के 6वीं से 11वीं के बच्चे छुट्टी के बाद प्राइवेट वैन से घर जा रहे थे. तभी बाइक सवार सात बदमाश गाड़ी का पीछा करने लगे और अंदर बैठी छात्राओं पर भद्दे कमेंट करने लगे. जिसका ड्राइवर ने विरोध किया. तो बदमाश ड्राइवर से ही उलझ गए.

पढ़ें : VIDEO: तेंदुए के शावकों की कर रहे थे तस्करी, दो गिरफ्तार

छात्राओं को कर रहे थे परेशान

ड्राइवर ने बताया कि बदमाश कुछ दिनों से रोजाना गाड़ी का पीछा कर छात्राओं को परेशान कर रहे थे. इस बार चालक ने चलती गाड़ी में अपना मोबाइल निकाला और बदमाशों की हरकतों का वीडियो बनाने लगा.

पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी

ड्राइवर को वीडियो बनाते देख गुस्साये बदमाशों ने गाड़ी को रुकवाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए. डरे सहमे चालक गाड़ी को सीधे थाने ले गया और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Intro:भाटापारा - भाटापारा मे कल एक स्कुली छात्राओ से भरी वैन को रोककर उसके चालक के साथ की मारपीट , और चालक के मोबाइल को छिन कर हो गए फरार , पुलिस ने षिकायत की दर्ज , मारपीट कर फरार लोगो की कर रही तलाष Body:भाटापारा के मयुर स्कुल एवं सरस्वती स्कुल के 6 वी से 11 के बच्चे छुट्टी के समय घर छोड़ने वाली प्राइवेट वैन मे वापस आ रहे थे तभी कुछ षरारती तत्व के लड़के जो दो बाइक मे 7 लोग सवार थे उस वैन के पीछे पड़ गए और गंदे कमेंट एवं हरकते करते हुए वैन के आगे पीछे होने लगे,बताया जा रहा है कि कुछ दिनो से ये हरकत रोज इसी तरह से कर गाड़ीयो मे बैठी छात्राओ को परेषान कर करते थे। इन सब हरकतो के देखते हुए वैन का ड्राइवर उन्हे एक बार मना किया लेकिन नही माने तब वैन के ड्राइवर ने चलती गाड़ी मे अपना मोबाइल निकाला और इनकी हरकतो का विडियो षुट करने लगा जिससे ये 7 षरारती तबके के लोग ड्राइवर पर गुस्सा हो गए और मंडी रोड मे वैन के सामने अपनी गाड़ी टिका वैन बीच रोड मे रोक दिया और ड्राइवर से अष्लील षब्दो का उपयोग करते हुए मारपीट की और मोबाइल जो कि ड्राइवर ने वैन मे बैठे बच्चो को रखने के लिए दे दिया था उसको वो षरारती तत्व वैन के अंदर जाके छात्राओ को डरा धमका कर लुट लिया और फरार हो गए जिसके बाद ड्राइवर ने अपनी वैन सीधे भाटापारा षहर थाने ले आया और रिपोर्ट दर्ज करायी। जिस पर पुलिस से कई धाराओ के तहत षिकायत दर्ज की और उन लोगो का पता ठिकाना पता करने मे लगी हुई है जिसमे से कुछ लोगो की षिनाख्ति हो गई है लेकिन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । एैसे मामले सामने आने से बच्चो के प्रति पालको मे असुरक्षा की भावना घर कर गई है जिसके कारण चर्चा का विशय ये घटना बना रहा। वही बताया जा रहा है ये जिन षरारती तत्वो ने इस घटना को अंजाम दिया है वो भी नाबालिक है ।

बाइट - राजू साहू , गाड़ी का ड्राइवर
Conclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.