बलौदा बाजार/बिलाईगढ़: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी अधिवक्ता को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि दो महीने पहले युवती ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वकील राम साय सिंह बघेल ने शादी का झांसा देकर उसका लगातार यौन-शोषण किया है. युवती ने जब आरोपी को शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया और युवती को जान से मारने की धमकी देने लगा, इसके बाद से ही वकील फरार चल रहा था.
भटगांव पुलिस द्वारा लगातार आरोपी युवक की पतासाजी की जा रही थी, जिसके बाद फरार वकील को पकड़ने में भटगांव पुलिस ने कामयाबी हासिल की, जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. इसके बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ सालों तक बनाया शारीरिक संबंध, मामला दर्ज
बता दें, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आ चुके हैं, जिसमें एक मामला जांजगीर चांपा जिले का था, जहांं शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद नाबालिग ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
बेमेतरा : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दूसरा मामला बेमेतरा जिले से आया था, जहां शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म के आरोप में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि सिटी कोतवाली में 23 मार्च को पीड़िता ने युवक के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी ललित साहू को हाउसिंग बोर्ड कालोनी बेमेतरा से गिरफ्तार किया था.