बलौदाबाजार: नवनिर्वाचित सरपंच और परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. जीते हुए प्रत्याशी जीत का जश्न मना रहें हैं. इसी क्रम में कसडोल जनपद के भदरा ग्राम पंचायत में नवनियुक्त सरपंच अटल संतराम वर्मा भी जीत का जश्न मना रहे थे, इसी दौरान चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी रामफल कश्यप ने सरपंच के ऊपर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया. इस हमले में सरपंच घायल हो गया.
घायल सरपंच को इलाज के लिए कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उसका इलाज जारी है. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस ने मौके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सरपंच के परिजनों की शिकायत पर हमला करने वाले सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हमले का कारण
हमले की मुख्य वजह जीत के जश्न के बाद हारे हुए प्रत्याशी रामफल वर्मा के बच्चों को नवनियुक्त सरपंच का फूल माला और नारियल देना माना जा रहा है. दरअसल जब बच्चे फूल माला और नारियल लेकर घर पहुंचे तब रामफल कश्यप गुस्सा हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर सरपंच के साथ मारपीट करने लगा.
बीच-बचाव में परिजन घायल
सरपंच के साथ मारपीट होता देख सरपंच के परिजन सरपंच को बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन इस दौरान सरपंच के परिजनों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. इसके बाद गांव में शांति व्यवस्था को बिगड़ता देख कसडोल पुलिस को इसकी सूचना दी गई.