ETV Bharat / state

बलौदा बाजर में मीटिंग के दौरान आई एबुलेंस की कमी की बात, सांसद ने वहीं निकाल कर दे दिए 20 लाख रुपये - Chhattisgarh news

कोरोना से लड़ने के लिए हर आमोखास की मदद जरूरी है. छत्तीसगढ़ में सांसद से लेकर विधायक और व्यापारी तक मदद की हाथ बढ़ा भी रहे हैं. गुरुवार को सांसद सुनील सोनी ने कोरोना पर समीक्षा बैठख के दौरान सांसद निधि 20 लाख रुपये एंबुलेंस खरीदने के लिए दिए. इसके आलावा सांसद ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

Lok Sabha MP Sunil Soni gave 20 lakhs
लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने दिए 20 लाख
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:22 PM IST

बलौदा बाजार: लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने गुरुवार को जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. सांसद ने बलौदा बाजार जिले में कोविड-19 महामारी के ताजा हालातों की समीक्षा की. सांसद ने जिला प्रशासन से हालात की जानकारी लेते हुए संकट से निपटने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

सांसद सोनी ने बैठक में एम्बुलेंस की मांग पर तत्काल स्वीकृति देते हुए बैठक में ही सांसद निधि से 20 लाख रुपये की राशि जिला प्रशासन को सौंप दिया. बैठक के बाद सांसद नई मंडी परिसर में तैयार हो रहे कोविड केयर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और तकनीकी अफसरों के मार्गदर्शन में ही अस्पताल का काम कराने को कहा है. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि यह मानवता की कठिन परीक्षा का वक्त है, हमें आपसी सहयोग और समन्वय के साथ कोरोना पीड़ितों की सेवा करनी है.

महामारी में सभी विभाग का सहयोग जरूरी: सुनील सोनी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सांसद सुनील को बैठक के दौरान बताया कि जिले में फिलहाल जिला अस्पताल में ही केवल 8 वेंटीलेटर सुविधा है. बहुत जल्द 22 और वेंटीलेटर मिलने की संभावना है. सारी जानकारी लेने के बाद सांसद ने वेंटीलेटर संचालन के लिए तकनीकी कर्मचारियों की जरूरत होने पर तत्काल विज्ञापन निकालकर भर्ती करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर विकराल रूप ले चुकी है. पूरी ताकत झोंकने का समय आ चुका है. अकेले स्वास्थ्य विभाग के जिम्मे की बात नहीं है. अन्य सरकारी विभागों, समाजसेवी और औद्योगिक संस्थाओं को भी सहयोग के लिए और हाथ बंटाना होगा.

रायगढ़ में RTPCR किट खत्म होने से नहीं हो रही कोरोना जांच

नए कोविड सेंटर का किया निरीक्षण

सांसद सुनील सोनी ने बैठक के बाद नई मंडी परिसर पहुंचकर प्रस्तावित 600 बिस्तरों वाला कोविड केयर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां विकसित की जा रही व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया. सांसद के साथ बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा समेत तमाम जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पाइप का मरीज के बिस्तर तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी अफसरों का सहयोग लिया जाना चाहिए. उन्होंने केयर सेंटर्स में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने के निर्देश भी दिए हैं.

बलौदा बाजार: लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने गुरुवार को जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. सांसद ने बलौदा बाजार जिले में कोविड-19 महामारी के ताजा हालातों की समीक्षा की. सांसद ने जिला प्रशासन से हालात की जानकारी लेते हुए संकट से निपटने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

सांसद सोनी ने बैठक में एम्बुलेंस की मांग पर तत्काल स्वीकृति देते हुए बैठक में ही सांसद निधि से 20 लाख रुपये की राशि जिला प्रशासन को सौंप दिया. बैठक के बाद सांसद नई मंडी परिसर में तैयार हो रहे कोविड केयर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और तकनीकी अफसरों के मार्गदर्शन में ही अस्पताल का काम कराने को कहा है. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि यह मानवता की कठिन परीक्षा का वक्त है, हमें आपसी सहयोग और समन्वय के साथ कोरोना पीड़ितों की सेवा करनी है.

महामारी में सभी विभाग का सहयोग जरूरी: सुनील सोनी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सांसद सुनील को बैठक के दौरान बताया कि जिले में फिलहाल जिला अस्पताल में ही केवल 8 वेंटीलेटर सुविधा है. बहुत जल्द 22 और वेंटीलेटर मिलने की संभावना है. सारी जानकारी लेने के बाद सांसद ने वेंटीलेटर संचालन के लिए तकनीकी कर्मचारियों की जरूरत होने पर तत्काल विज्ञापन निकालकर भर्ती करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर विकराल रूप ले चुकी है. पूरी ताकत झोंकने का समय आ चुका है. अकेले स्वास्थ्य विभाग के जिम्मे की बात नहीं है. अन्य सरकारी विभागों, समाजसेवी और औद्योगिक संस्थाओं को भी सहयोग के लिए और हाथ बंटाना होगा.

रायगढ़ में RTPCR किट खत्म होने से नहीं हो रही कोरोना जांच

नए कोविड सेंटर का किया निरीक्षण

सांसद सुनील सोनी ने बैठक के बाद नई मंडी परिसर पहुंचकर प्रस्तावित 600 बिस्तरों वाला कोविड केयर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां विकसित की जा रही व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया. सांसद के साथ बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा समेत तमाम जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पाइप का मरीज के बिस्तर तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी अफसरों का सहयोग लिया जाना चाहिए. उन्होंने केयर सेंटर्स में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने के निर्देश भी दिए हैं.

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.