बलौदाबाजार : कसडोल विकासखंड के असनींद हायर सेकंडरी स्कूल में जिला स्तरीय पुरूष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खो-खो प्रतियोगिता में बलौदाबाजार जिले की कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें स्टार लाइन कसडोल और भाटापारा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मुकाबले में कसडोल स्टार लाइन ने भाटापारा टीम को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया.
विजेता टीम स्टार लाइन कसडोल को 5001 रुपए और ट्रैक शूट वहीं उपविजेता टीम को 3001 रुपए और ट्रॉफी, तीसरे नंबर पर रही देवरीकला की टीम को 2001 रुपए और चौथी पायदान पर रही असनींद की टीम को 1001 रुपए का पुरुस्कार दिया गया.
खेल को बढ़ावा देना था उद्देश्य
बलौदाबाजार जिले में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और खेल को बढ़ावा देना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जायसवाल शामिल हुए.
पढ़ें :सरपंचों को नहीं मिला 3 साल का मानदेय, कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत
13 टीमों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया जिसमें बलौदाबाजार से 1 टीम, बिलाईगढ़ से 3 टीम, भाटापारा से 1 टीम और कसडोल से 8 टीमों ने हिस्सा लिया. इस जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन ओपन खो-खो फेडरेशन असनींद स्कूल ने कराया था.