ETV Bharat / state

खो-खो प्रतियोगिता : कसडोल की टीम ने मारी बाजी, भाटापारा उपविजेता

जिला स्तरीय पुरूष खो-खो प्रतियोगिता में कसडोल स्टार लाइन टीम ने फाइनल जीत कर कप अपने नाम किया.

Kho kho competition in baloda bajar
खो-खो प्रतियोगिता
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 9:18 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 11:12 AM IST

बलौदाबाजार : कसडोल विकासखंड के असनींद हायर सेकंडरी स्कूल में जिला स्तरीय पुरूष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खो-खो प्रतियोगिता में बलौदाबाजार जिले की कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें स्टार लाइन कसडोल और भाटापारा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मुकाबले में कसडोल स्टार लाइन ने भाटापारा टीम को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया.

खो-खो प्रतियोगिता : कसडोल की टीम ने मारी बाजी

विजेता टीम स्टार लाइन कसडोल को 5001 रुपए और ट्रैक शूट वहीं उपविजेता टीम को 3001 रुपए और ट्रॉफी, तीसरे नंबर पर रही देवरीकला की टीम को 2001 रुपए और चौथी पायदान पर रही असनींद की टीम को 1001 रुपए का पुरुस्कार दिया गया.

खेल को बढ़ावा देना था उद्देश्य

बलौदाबाजार जिले में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और खेल को बढ़ावा देना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जायसवाल शामिल हुए.

पढ़ें :सरपंचों को नहीं मिला 3 साल का मानदेय, कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत

13 टीमों ने लिया भाग

प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया जिसमें बलौदाबाजार से 1 टीम, बिलाईगढ़ से 3 टीम, भाटापारा से 1 टीम और कसडोल से 8 टीमों ने हिस्सा लिया. इस जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन ओपन खो-खो फेडरेशन असनींद स्कूल ने कराया था.

बलौदाबाजार : कसडोल विकासखंड के असनींद हायर सेकंडरी स्कूल में जिला स्तरीय पुरूष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खो-खो प्रतियोगिता में बलौदाबाजार जिले की कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें स्टार लाइन कसडोल और भाटापारा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मुकाबले में कसडोल स्टार लाइन ने भाटापारा टीम को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया.

खो-खो प्रतियोगिता : कसडोल की टीम ने मारी बाजी

विजेता टीम स्टार लाइन कसडोल को 5001 रुपए और ट्रैक शूट वहीं उपविजेता टीम को 3001 रुपए और ट्रॉफी, तीसरे नंबर पर रही देवरीकला की टीम को 2001 रुपए और चौथी पायदान पर रही असनींद की टीम को 1001 रुपए का पुरुस्कार दिया गया.

खेल को बढ़ावा देना था उद्देश्य

बलौदाबाजार जिले में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और खेल को बढ़ावा देना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जायसवाल शामिल हुए.

पढ़ें :सरपंचों को नहीं मिला 3 साल का मानदेय, कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत

13 टीमों ने लिया भाग

प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया जिसमें बलौदाबाजार से 1 टीम, बिलाईगढ़ से 3 टीम, भाटापारा से 1 टीम और कसडोल से 8 टीमों ने हिस्सा लिया. इस जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन ओपन खो-खो फेडरेशन असनींद स्कूल ने कराया था.

Intro:
कसडोल विकासखण्ड के असनींद हाइयर सेकंडरी स्कूल में आज जिला स्तरीय पुरूष खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,आपको बता दें कि आज के इस खो खो प्रतियोगिता में बलौदाबाजार जिले की कुल 13 टीमों ने भाग लिया जिसमें स्टार लाइन कसडोल और भाटापारा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें कसडोल स्टार लाइन की टीम विजेता रही और भाटापारा टीम को उपविजेता घोषित किया गया,जीतने वाली टीम स्टार लाइन कसडोल को 5001 रु और ट्रैक शूट जिला खो खो संघ बलौदाबाजार के द्वारा दिया गया तो वहीं उपविजेता टीम को 3001 रु और ट्रॉफी, तीसरे पायदान पर रही देवरीकला की टीम को 2001 रु,और चौथी पायदान पर रही असनींद की टीम को 1001 रु दिया गया।

Body: असनींद स्कूल में आज के इस आयोजन में कुल 13 टीमों ने भाग लिया जिसमें बलौदाबाजार से 01 टीम,बिलाईगढ़ से 03 टीम,भाटापारा से 01 टीम और कसडोल से 08 टीमों ने भाग लिया,आज के इस जिलास्तरीय खो खो का आयोजन ओपन खो खो फेडरेशन असनींद स्कूल के द्वारा कराया गया आज के इस आयोजन का उद्देश्य
बलौदाबाजार जिले में ग्रामीण प्रतिभाओं की निखारने और खेल को बढ़ावा देना है आज के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जायसवाल रहे जिनके द्वारा इस आयोजन में भाग लेने वाली सभी 13 टीमों के खिलाड़ियों,कोच और शिक्षकों के लिए भोजन और नास्ते की व्यवस्था की गई थी,आज के इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में एम एल वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता कटगी,देवचरण पटेल अध्यक्ष खो खो संघ बलौदाबाजार, संतोष जायसवाल उपाध्यक्ष खो खो संघ बलौदाबाजार, नवगेन्द्र साहू सचिव खो खो संघ बलौदाबाजार,गिरजा शंकर मानिकपुरी प्राचार्य हाइयर सेकंडरी स्कूल असनींद, खातून बी बक्स पी टी आई असनींद स्कूल,शिक्षक रामसागर कोसले,मैच रेफरी भगवान सिंह पैकरा,खुलेश्वर पवार,दिलीप साहू,राजकुमार कैवर्त्त,कु प्रियंका साहू,कु चंद्रमा रहे तो पूरे मैच के दौरान मंच संचालन दुर्गा चौहान,मधुसूदन श्रीवास के द्वारा किया गया।

Conclusion:बाइट - खातून की बक्स पी टी आई असनींद स्कूल ( टोपी और चश्मा लागये हुए )

बाइट - नागवेन्द्र साहू सचिव जिला खो खो संघ बलौदाबाजार
Last Updated : Dec 1, 2019, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.