बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ विकासखंड के बलौदी में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान एक छात्रा रोशनी भारती की उत्तर पुस्तिका में क्रास लाइन खींचने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षक उस दौरान स्कूल में पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी कर रहा था.
शिक्षिका ने लाइन खींचते देख लिया
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 2019 की 10वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान शिक्षक बृजराम निराला पर जानबूझकर 5 मार्च को गणित की परीक्षा देने आई एक छात्रा रोशनी भारती की उत्तर पुस्तिका में क्रास लगाने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी रोशनी भारती ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की. रोशनी भारती ने बताया कि शिक्षक के साथ महिला पर्यवेक्षक अनिता महिष ने बृजराम निराला को उसके उत्तर पुस्तिका में क्रस लाइन खींचते देख लिया था.
पढ़े:रायपुर : रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार है बाजार, डोरेमोन और पबजी राखी की खास डिमांड
शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षक निलंबित
रोशनी भारती ने बताया कि शिक्षिका अनिता महिष ने उसे ऐसा करने से मना भी की थी, लेकिन बृजराम निराला नहीं माने और छात्रा की उत्तर पुस्तिका में क्रास लाइन खींच दिया. इसके बाद अनिता महिष ने इसकी जानकारी केंद्र अध्यक्ष को दी. मामले में रोशनी भारती और उसके पिता मोहन भारती को भी इसकी जानकारी दी गई. इसके अलावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, बिलाईगढ़ विधायक, कलेक्टर और शिक्षा मंडल के सचिव को भी इसकी जानकारी दी गई. शिकायत मिलने के बाद शिक्षा मंडल ने संबंधित छात्रा, पालक, केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक का बयान लिया. जिसके बाद उत्तर पुस्तिका की जांच में उत्तर क्रास लाइन मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया.