ETV Bharat / state

जिसपर थी भविष्य बनाने की जिम्मेदारी, उसी ने बिगाड़ा छात्रा का भविष्य - बिलाईगढ़ विधायक

बलौदा बाजार में 10वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान एक शिक्षक पर एक छात्रा की उत्तर पुस्तिका में क्रास लाइन खींचने का मामला सामने आया है. छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

शिक्षक ने की छात्रा के भविष्य बिगाड़ने की कोशिश
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 9:13 PM IST

बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ विकासखंड के बलौदी में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान एक छात्रा रोशनी भारती की उत्तर पुस्तिका में क्रास लाइन खींचने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षक उस दौरान स्कूल में पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी कर रहा था.

शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को किया निलंबित

शिक्षिका ने लाइन खींचते देख लिया
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 2019 की 10वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान शिक्षक बृजराम निराला पर जानबूझकर 5 मार्च को गणित की परीक्षा देने आई एक छात्रा रोशनी भारती की उत्तर पुस्तिका में क्रास लगाने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी रोशनी भारती ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की. रोशनी भारती ने बताया कि शिक्षक के साथ महिला पर्यवेक्षक अनिता महिष ने बृजराम निराला को उसके उत्तर पुस्तिका में क्रस लाइन खींचते देख लिया था.

पढ़े:रायपुर : रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार है बाजार, डोरेमोन और पबजी राखी की खास डिमांड

शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षक निलंबित
रोशनी भारती ने बताया कि शिक्षिका अनिता महिष ने उसे ऐसा करने से मना भी की थी, लेकिन बृजराम निराला नहीं माने और छात्रा की उत्तर पुस्तिका में क्रास लाइन खींच दिया. इसके बाद अनिता महिष ने इसकी जानकारी केंद्र अध्यक्ष को दी. मामले में रोशनी भारती और उसके पिता मोहन भारती को भी इसकी जानकारी दी गई. इसके अलावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, बिलाईगढ़ विधायक, कलेक्टर और शिक्षा मंडल के सचिव को भी इसकी जानकारी दी गई. शिकायत मिलने के बाद शिक्षा मंडल ने संबंधित छात्रा, पालक, केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक का बयान लिया. जिसके बाद उत्तर पुस्तिका की जांच में उत्तर क्रास लाइन मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया.

बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ विकासखंड के बलौदी में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान एक छात्रा रोशनी भारती की उत्तर पुस्तिका में क्रास लाइन खींचने के आरोप में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षक उस दौरान स्कूल में पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी कर रहा था.

शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को किया निलंबित

शिक्षिका ने लाइन खींचते देख लिया
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 2019 की 10वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान शिक्षक बृजराम निराला पर जानबूझकर 5 मार्च को गणित की परीक्षा देने आई एक छात्रा रोशनी भारती की उत्तर पुस्तिका में क्रास लगाने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी रोशनी भारती ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की. रोशनी भारती ने बताया कि शिक्षक के साथ महिला पर्यवेक्षक अनिता महिष ने बृजराम निराला को उसके उत्तर पुस्तिका में क्रस लाइन खींचते देख लिया था.

पढ़े:रायपुर : रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार है बाजार, डोरेमोन और पबजी राखी की खास डिमांड

शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षक निलंबित
रोशनी भारती ने बताया कि शिक्षिका अनिता महिष ने उसे ऐसा करने से मना भी की थी, लेकिन बृजराम निराला नहीं माने और छात्रा की उत्तर पुस्तिका में क्रास लाइन खींच दिया. इसके बाद अनिता महिष ने इसकी जानकारी केंद्र अध्यक्ष को दी. मामले में रोशनी भारती और उसके पिता मोहन भारती को भी इसकी जानकारी दी गई. इसके अलावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, बिलाईगढ़ विधायक, कलेक्टर और शिक्षा मंडल के सचिव को भी इसकी जानकारी दी गई. शिकायत मिलने के बाद शिक्षा मंडल ने संबंधित छात्रा, पालक, केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक का बयान लिया. जिसके बाद उत्तर पुस्तिका की जांच में उत्तर क्रास लाइन मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया.

Intro:बलौदाबाजार - एक छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षक को जिला पंचायत के द्वारा निलंबित कर दिया है. जिस स्कुल मे पर्यवेक्षक बन कर गया था शिक्षक उसी परीक्षा केन्द्र के एक छात्र का उत्तर पुस्तिका मे क्रास लाइन खीच दी. जैसे ही इस बात की भनक छात्र और उनके परिजनों को लगी पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत ब्लाक शिक्षा अधिकारी से लेकर रायपुर शिक्षा मंडल में किया था.जिसके बाद यह कार्यवाही हुई है.

Body:मामला बलौदाबाजार जिले का विकास खण्ड बिलाईगढ का है. जहां छत्तीसगढ़ शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित सन 2019 की 10वी कक्षा का परीक्षा केन्द्र हाई स्कुल बलौदी को बनाया गया था । और हाई स्कूल झुमका का भी परीक्षा केन्द्र बलौदी को बनाया गया था । जहां झुमका हाई स्कूल से छात्र छात्राएँ भी परीक्षा दिलाने बलौदी जाया करते थे। और 5 मार्च 2019 को कक्षा 10वी का गणित विषय का परीक्षा था। जिसमे हाई स्कूल झुमका से कु.रोशन भारती भी परीक्षा दिलाने पहुंचे थे। और कु.रोशनी भारती का उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केन्द्र मे ड्यूटी पर लगे पर्यवेक्षक बृजराम निराला (व्याख्याता पंचायत ) द्वारा क्राश लाइन कलम से दुर्भावना पूर्वक खीच दिया गया. इस बात की जानकारी परीक्षार्थी कु.रोशनी व पालक को तब चला, जब परीक्षा केन्द्र मे उक्त शिक्षक के साथ महिला शिक्षक पर्यवेक्षक अनिता महिष ने यह कृत्य शिक्षक को करते देख मना किया, मना करने पर नही मानने पर केन्द्र अध्यक्ष को जानकारी इस बात की जानकारी दी गई. वही पालक को केन्द्र अध्यक्ष तत्काल जानकारी दिये.और पालक मोहन भारती व कु.रोशनी भारती द्वारा ब्लाक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार , विधायक बिलाईगढ , कलेक्टर बलौदाबाजार, सचिव शिक्षा मण्डल रायपुर को इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करना के लिए शिकायत किये थे.

Conclusion:शिकायत मिलने पर इस मामले को संज्ञान मे लेकर शिक्षा मण्डल ने संबंधित छात्र, पालक , केन्द्राध्यक, पर्यवेक्षक को बयान के लिए बुलाये थे , जहां मामले की जांच मे व बयान मे उतर पुस्तिका मे कलम से क्रांस लाइन खींचना सही पाया गया है. जिसके बाद शिक्षक के ऊपर निलंबन की कार्यवाही किया गया है.


बाईट - एस के भार्गव - जिला शिक्षा अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.