ETV Bharat / state

शराब पीने से मना करने पर पोते ने ले ली दादी की जान - क्राइम न्यूज बलौदाबाजार

पोते ने शराब के नशे में अपनी ही दादी को लोहे के रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

पोते ने दादी की हत्या की
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 6:03 PM IST

बलौदाबाजार : कोतवाली थाना क्षेत्र के करहीबाजार चौकी के बिटकुली गांव में एक युवक ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला ने पोते को शराब पीने से मना किया था, जिससे गुस्साए युवक ने वारदात को अंजाम दिया.

शराब पीने से मना करना पड़ा भारी, पोते ने दादी की हत्या की

दरअसल, बुजुर्ग महिला रमहीन बाई लहरी अपने पोते को उसकी शराब की लत छोड़ने के लिए टोका करती थी. वारदात वाले दिन भी बुजुर्ग ने युवक से शराब पीने को मना किया, जिससे गुस्साए पोते उत्तम कुमार लहरी ने लोहे की रॉड से दादी पर वार कर दिया.

पढ़ें :अस्पताल में निकल आया सांप, कुछ घबराए तो कुछ की उमड़ी श्रद्धा

दादी की मौत, आरोपी गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल भाटापारा में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज करने के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बलौदाबाजार : कोतवाली थाना क्षेत्र के करहीबाजार चौकी के बिटकुली गांव में एक युवक ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला ने पोते को शराब पीने से मना किया था, जिससे गुस्साए युवक ने वारदात को अंजाम दिया.

शराब पीने से मना करना पड़ा भारी, पोते ने दादी की हत्या की

दरअसल, बुजुर्ग महिला रमहीन बाई लहरी अपने पोते को उसकी शराब की लत छोड़ने के लिए टोका करती थी. वारदात वाले दिन भी बुजुर्ग ने युवक से शराब पीने को मना किया, जिससे गुस्साए पोते उत्तम कुमार लहरी ने लोहे की रॉड से दादी पर वार कर दिया.

पढ़ें :अस्पताल में निकल आया सांप, कुछ घबराए तो कुछ की उमड़ी श्रद्धा

दादी की मौत, आरोपी गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल भाटापारा में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज करने के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Intro:बलौदाबाजार - सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत करहीबाजार चौकी के ग्राम बिटकुली में हैवानियत की हदें पार हो गई. एक दादी माँ ने अपने पोते को शराब पीने से मान क्या किया पोता आग बबूला हो उठा और लोहे के राड से पीट पीट कर अपने ही दादी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.Body:शराब लगातार हादसों का कारण तो बनते आ रहा है अब घऱ परिवार को भी बर्बाद करने के पीछे भी शराब का हाथ दिख रहा है. यूवाए इसकी चपेट में आ कर अपना भविष्य भूल चुके है. और शराब के नाशी में ग्रसित हो चुके है. ताजा मामला बिटकुली गांव का है. जहा आरोपी का दादी रंमहीन बाई लहरी द्वारा अपने शराबी पोता उत्तम कुमार 
लहरी को काम करने तथा शराब की लत को छोड़ने के लिए बार बार टोकने से आरोपी नाती उत्तम कुमार लहरी तैश में आकर अपनी दादी रमहीन बाई लहरी को खाना मांगने के लिए घर जाकर 8mm धारदार राड से छाती में गहरी जख्म दे दिया। जिसके ईला हेतु  शासकीय चिकित्सालय भाटापारा में भर्ती हुई थी। उपचार के दौरान  रमहीन बाई लहरी का मौत हो गया. मर्ग कायम कर जांच पर आरोपी उत्तम कुमार लहरी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.Conclusion:
Last Updated : Aug 13, 2019, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.