ETV Bharat / state

रोजगार के नए अवसरों के साथ आत्मनिर्भर केंद्र के रूप में विकसित हो रहे हैं गौठान - आत्मनिर्भर केंद्र के रूप में विकसित हो रहे है गौठान

बलौदाबाजार में गौठान रोजगार के नए अवसरों के साथ आत्मनिर्भर केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने भाटापारा तहसील के अंतर्गत गिर्रा, कडार, कोटमी, गोढ़ी एस और नवागांव के गौठानों सहित अमलीडीह गांव में बन रहे पंचायत भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain latest statement
आत्मनिर्भर केंद्र के रूप में विकसित हो रहे है गौठान
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:39 PM IST

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी ग्राम के तहत बने गौठान के अब बहुत सुखद परिणाम आने लगे हैं. जिले के विभिन्न गौठान रोजगार के नए अवसरों के साथ आत्मनिर्भर केंद्र के रूप में लगातार विकसित हो रहे हैं. बुधवार को बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने भाटापारा तहसील के अंतर्गत गिर्रा, कडार, कोटमी, गोढ़ी एस और नवागांव के गौठानों सहित अमलीडीह गांव में बन रहे पंचायत भवन का निरीक्षण किया.

Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain latest statement
रोजगार के नए अवसरों के रूप में विकसित हो रहे है गौठान

वहीं कलेक्टर ने गिर्रा गांव के गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी का जायजा लिया. साथ ही गोबर खरीदने में लगे महिला स्वसहायता समूहों से बात कर उनको होने वाली समस्याओं के बारे में जाना. इसके साथ ही वर्मी कंपोस्ट टैंक निर्माण स्थिति को देखा. गौठान समिति के अध्यक्ष पुनीत राम जायसवाल ने बताया की गांवों में लगभग 600 गाय है. वहीं इस क्षेत्र में लगभग 78 गोपालकों ने अपना पंजीयन कराया है, जिनसे लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये से ज्यादा की गोबर खरीदी की जा चुकी है.

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर जैन ने कडार ग्राम पंचायत के गौठान की व्यवस्थित व्यवस्था को देखकर इसे आदर्श गौठान में बदलने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं. उन्होंने जिला पंचायत सीईओ से कहा है कि इस गौठान को और भी अच्छा बनने के लिए एक विस्तृत प्रोजेक्ट बनाकर उन्हें दिखाए. इस दौरान कडार गौठान समिति अध्यक्ष रुपु बंजारे ने बताया की गौठान में एक तालाब भी है. जहां पर मछली पालन का काम जल्द ही महिला स्वसहायता समूहों की ओर से किया जाएगा.

पढ़ें: दुर्ग: सेक्टर 9 हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, कोविड-19 केयर को लेकर दिए दिशा-निर्देश

रुपु बंजारे ने बताया की गोढ़ी एस आदर्श गौठान में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन और वर्मी कंपोस्ट का निर्माण बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहा है, जो सरकार के उद्देश्य को पूरा करते हुए एक नए रोजगार केंद्र के रूप में उभर रहा हैं. इनसे महिला आत्मनिर्भर बन रही है. उन्होंने बताया कि गोढ़ी एस में अभी 2 महिला स्वसहायता समूह काम कर रही है, जिसमें जय श्री कृष्णा महिला स्वसहायता समूह और कंचन महिला स्वसहायता समूह शामिल है.

Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain latest statement
बलौदाबाजार कलेक्टर ने किया गौठान का निरीक्षण

महिला स्वसहायता समूह की रजनी बाई ने दी जानकारी

महिला स्वसहायता समूह की रजनी बाई निषाद ने बताया की 3 किलो मशरूम का उत्पादन हो रहा है, जिसे 300 रुपए किलो में मार्केट में बेचा जा रहा है. इसी तरह वर्मी कंपोस्ट का 17 क्विंटल का उत्पादन किया जा चुका है. जिसमें से 7 क्विंटल उद्यानकी विभाग और 6 क्विंटल सामान्य किसानों को बेचा जा चुका है. इसके साथ ही 4 क्विंटल स्टॉक में खाद उपलब्ध है. इन्हें 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. इन समूहों से जुड़े हुए 22 महिलाओं को अतिरिक्त आय का साधान बन रहा है. इसके साथ ही कड़कनाथ का भी पालन किया जा रहा है.

कलेक्टर कोटमी गांव के स्कूल परिसर में बने गार्डन से हुए प्रभावित

कलेक्टर जैन ने कोटमी गांव के सरपंच डब्बू सिंह के कार्यों से बहुत प्रभावित हुए. जानकारी के मुताबिक 3 साल पहले मनरेगा से करीब 3 एकड़ में 1500 आम के पेड़ों का रोपण किया गया है, जो आज भी पूरी तरीके से जीवित है और अगले साल उसमें फल आने की उम्मीद है. इस दौरान उन्होंने पेड़ों को देखकर कलेक्टर ने अगले साल आकर आम खाने की इच्छा जताई है. वहीं कलेक्टर ने CEO को कोटमी गांव में बाड़ी का विकास कर महिला स्वसहायता के लिए उपयोगी बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं. इस दौरान गांव के सरपंच ,सचिव और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

कलेक्टर ने जनपद CEO के प्रति जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जैन ने जनपद पंचायत CEO सीपी रात्रे के कार्यों के प्रति नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को सुधारते हुए जल्द ही व्यवस्थाओं को सही करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत CEO फरिहा आलम सिद्की, भाटापारा SDM महेश राजपूत,अतिरिक्त जिला पंचायत CEO हरिशंकर चौहान, APO स्वच्छ भारत अभियान मुरली यदु,जनपद पंचायत CEO सीपी रात्रे सहित कृषि,पंचायत, पशुपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी ग्राम के तहत बने गौठान के अब बहुत सुखद परिणाम आने लगे हैं. जिले के विभिन्न गौठान रोजगार के नए अवसरों के साथ आत्मनिर्भर केंद्र के रूप में लगातार विकसित हो रहे हैं. बुधवार को बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने भाटापारा तहसील के अंतर्गत गिर्रा, कडार, कोटमी, गोढ़ी एस और नवागांव के गौठानों सहित अमलीडीह गांव में बन रहे पंचायत भवन का निरीक्षण किया.

Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain latest statement
रोजगार के नए अवसरों के रूप में विकसित हो रहे है गौठान

वहीं कलेक्टर ने गिर्रा गांव के गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी का जायजा लिया. साथ ही गोबर खरीदने में लगे महिला स्वसहायता समूहों से बात कर उनको होने वाली समस्याओं के बारे में जाना. इसके साथ ही वर्मी कंपोस्ट टैंक निर्माण स्थिति को देखा. गौठान समिति के अध्यक्ष पुनीत राम जायसवाल ने बताया की गांवों में लगभग 600 गाय है. वहीं इस क्षेत्र में लगभग 78 गोपालकों ने अपना पंजीयन कराया है, जिनसे लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये से ज्यादा की गोबर खरीदी की जा चुकी है.

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर जैन ने कडार ग्राम पंचायत के गौठान की व्यवस्थित व्यवस्था को देखकर इसे आदर्श गौठान में बदलने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं. उन्होंने जिला पंचायत सीईओ से कहा है कि इस गौठान को और भी अच्छा बनने के लिए एक विस्तृत प्रोजेक्ट बनाकर उन्हें दिखाए. इस दौरान कडार गौठान समिति अध्यक्ष रुपु बंजारे ने बताया की गौठान में एक तालाब भी है. जहां पर मछली पालन का काम जल्द ही महिला स्वसहायता समूहों की ओर से किया जाएगा.

पढ़ें: दुर्ग: सेक्टर 9 हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, कोविड-19 केयर को लेकर दिए दिशा-निर्देश

रुपु बंजारे ने बताया की गोढ़ी एस आदर्श गौठान में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन और वर्मी कंपोस्ट का निर्माण बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहा है, जो सरकार के उद्देश्य को पूरा करते हुए एक नए रोजगार केंद्र के रूप में उभर रहा हैं. इनसे महिला आत्मनिर्भर बन रही है. उन्होंने बताया कि गोढ़ी एस में अभी 2 महिला स्वसहायता समूह काम कर रही है, जिसमें जय श्री कृष्णा महिला स्वसहायता समूह और कंचन महिला स्वसहायता समूह शामिल है.

Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain latest statement
बलौदाबाजार कलेक्टर ने किया गौठान का निरीक्षण

महिला स्वसहायता समूह की रजनी बाई ने दी जानकारी

महिला स्वसहायता समूह की रजनी बाई निषाद ने बताया की 3 किलो मशरूम का उत्पादन हो रहा है, जिसे 300 रुपए किलो में मार्केट में बेचा जा रहा है. इसी तरह वर्मी कंपोस्ट का 17 क्विंटल का उत्पादन किया जा चुका है. जिसमें से 7 क्विंटल उद्यानकी विभाग और 6 क्विंटल सामान्य किसानों को बेचा जा चुका है. इसके साथ ही 4 क्विंटल स्टॉक में खाद उपलब्ध है. इन्हें 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. इन समूहों से जुड़े हुए 22 महिलाओं को अतिरिक्त आय का साधान बन रहा है. इसके साथ ही कड़कनाथ का भी पालन किया जा रहा है.

कलेक्टर कोटमी गांव के स्कूल परिसर में बने गार्डन से हुए प्रभावित

कलेक्टर जैन ने कोटमी गांव के सरपंच डब्बू सिंह के कार्यों से बहुत प्रभावित हुए. जानकारी के मुताबिक 3 साल पहले मनरेगा से करीब 3 एकड़ में 1500 आम के पेड़ों का रोपण किया गया है, जो आज भी पूरी तरीके से जीवित है और अगले साल उसमें फल आने की उम्मीद है. इस दौरान उन्होंने पेड़ों को देखकर कलेक्टर ने अगले साल आकर आम खाने की इच्छा जताई है. वहीं कलेक्टर ने CEO को कोटमी गांव में बाड़ी का विकास कर महिला स्वसहायता के लिए उपयोगी बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं. इस दौरान गांव के सरपंच ,सचिव और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

कलेक्टर ने जनपद CEO के प्रति जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जैन ने जनपद पंचायत CEO सीपी रात्रे के कार्यों के प्रति नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को सुधारते हुए जल्द ही व्यवस्थाओं को सही करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत CEO फरिहा आलम सिद्की, भाटापारा SDM महेश राजपूत,अतिरिक्त जिला पंचायत CEO हरिशंकर चौहान, APO स्वच्छ भारत अभियान मुरली यदु,जनपद पंचायत CEO सीपी रात्रे सहित कृषि,पंचायत, पशुपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.