ETV Bharat / state

कसडोल वन क्षेत्र 380 में सागौन का पेड़ काटते एक तस्कर गिरफ्तार, 4 आरोपी मौके से फरार - वन प्राणी अधिनियम 1972

कसडोल उप वनमंडल में रात्रि गस्त के दौरान वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सागौन और बीजा की लकड़ी काटते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की गई है. वहीं मौके से 4 आरोपी फरार हो गए हैं, जिसकी तलाश जारी है.

पेड़ काटते एक तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 4:49 PM IST

बलौदा बाजार: कसडोल उप वन मंडल में वन विभाग के कर्मचारियों ने एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है, आरोपी अपने पांच साथियों के साथ वन क्षेत्र 380 में सागौन और बीजा के पेड़ों की कटाई कर रहा था, इसी दौरान गस्त पर गए वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं चार आरोपी मौके से फरार हो गए. वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मौके से सागौन और बीजा के लट्ठे भी बरामद किये हैं.

पेड़ काटते एक तस्कर गिरफ्तार

फरार आरोपियों के घर छापेमार कार्रवाई
वन विभाग आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है. वन मंडलाधिकारी के निर्देश पर इन दिनों जंगलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार आरोपी से भागे हुए आरोपियों के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई में जुट गए हैं.

3 सांभर और हिरन का सिंग बरामद
गिरफ्तार आरोपी की सूचना पर वन विभाग ने एक फरार आरोपी राम सिंह के घर छापेमारी कर 3 सांभर और हिरन का सिंग बरामद किया है. मौके से राम सिंह के चाचा गया राम को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम 1972 तहत कार्रवाई की जाएगी.

बलौदा बाजार: कसडोल उप वन मंडल में वन विभाग के कर्मचारियों ने एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है, आरोपी अपने पांच साथियों के साथ वन क्षेत्र 380 में सागौन और बीजा के पेड़ों की कटाई कर रहा था, इसी दौरान गस्त पर गए वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं चार आरोपी मौके से फरार हो गए. वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मौके से सागौन और बीजा के लट्ठे भी बरामद किये हैं.

पेड़ काटते एक तस्कर गिरफ्तार

फरार आरोपियों के घर छापेमार कार्रवाई
वन विभाग आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है. वन मंडलाधिकारी के निर्देश पर इन दिनों जंगलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार आरोपी से भागे हुए आरोपियों के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई में जुट गए हैं.

3 सांभर और हिरन का सिंग बरामद
गिरफ्तार आरोपी की सूचना पर वन विभाग ने एक फरार आरोपी राम सिंह के घर छापेमारी कर 3 सांभर और हिरन का सिंग बरामद किया है. मौके से राम सिंह के चाचा गया राम को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम 1972 तहत कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बलौदाबाजार - शासन प्रशासन वन जीव, जंगल के संरक्षण, संवर्धन के लिए लाख दावे कर रहे लेकिन, हकीकत में वन्यप्राणी तस्कर जंगल पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं, मामला कसडोल उप वन मण्डल के अंतर्गत अर्जुनी परिक्षेत्र क्रमांक 380 का है. जहाँ रात में लकड़ी काटने की आवाज सुनाई दी, जिस पर वन विभाग कर्मचारियों के पहुचने पर 5 में से 4 लोग भागने में सफल रहे 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी के घर में सर्चिंग के दौरान हिरण, साभार का सींग मिला है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम 1972 तहत कार्यवाही किया जा रहा है.

Body:कसडोल उप वन मंडल के रात्रि गस्त कर रहे अर्जुनी वन परिक्षेत्र के वन अमले ने संरक्षित वन क्षेत्र में रात के समय सागौन एवं बीजा के इमारती पेड़ों को काट रहे एक आरोपी को धर दबोचा तथा 4 अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वन विभाग सभी आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियमों के तहत कार्यवाही कर रहा है. वन मण्डलाधिकारी वीश्वेस झा के निर्देशन एवं वन विभाग के एसडीओ यू एस ठाकुर के मार्गदर्शन में कसडोल उप वन मण्डल के अंतर्गत कार्यरत वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्रों का सघन गस्ती अभियान चलाया जा रहा है. वन परिक्षेत्र अर्जुनी के विभागीय अमले वन क्षेत्रों की रात्रि गस्त में निकले हुए थे. इसी दौरान संरक्षित वन क्षेत्र क्रमांक 380 में लकड़ी काटने की आवाज सुनाई दी. 5 लोग लकड़ी काट रहे थे. जिसे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने दौड़ाकर पकड़ना चाहा. लेकिन एक मात्र आरोपी भोपाल नामक जोकि ग्राम दर्रा का निवासी है. पकड़ में आया और 4 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. मौके पर वन विभाग के अमले ने सागौन एवं बीजा के कटे हुए मोटे लट्ठे बरामद किया गया. वही भागे राम सिंग के घर छापेमारी में हुए वन विभाग को 3 नग सांभर, हिरन का सिंग मिला जिसमे राम सिंग के चाचा गयाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Conclusion:बाईट - टी. आर वर्मा -  रेंजर अर्जुनी परिक्षेत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.