बलौदाबाजार: जिला पंचायत की पहली सामान्य सभा की बैठक हुई. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की गई. बैठक के दौरान स्वास्थ्य, कृषि, महिला बाल विकास, शिक्षा, सहित अन्य विभाग की योजनाओं के कार्यों की समीक्षा के साथ अन्य गंभीर विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई है. सभी विभागों के जिला अधिकारियों ने अपने विभागों में चल रहें शासन की योजनाओं समेत जिले में प्रगतिशील प्रमुख कार्यों के बारे मे जिला पंचायत सदस्यों समेत अन्य जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया.
बैठक में जिला पंचायत CEO डॉक्टर फरिहा आलम सिद्की ने सभी सदस्यों को राज्य शासन की प्रमुख उद्देश्य, योजना, जिला पंचायत की प्रमुख प्राथमिकता वाले कार्य के बारे में विस्तृत चर्चा के साथ जानकारी दी. इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुये सभी जिला पंचायत सदस्यों और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय के अधिकारियों को सेनेटाइज करने के बाद सभा कक्ष में प्रवेश दिया गया था. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधी भी शामिल हुए. जिनमें विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि आनंद यादव, विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू शामिल हैं. अधिकारियों में अतिरिक्त जिला पंचायत CEO हरिशंकर चौहान समेत जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए थे.
पढ़ें: SPECIAL: 17 साल से एक पुलिया के इंतजार में हैं 50 गांव के लोग
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के सदस्य और सभापति नवीन मिश्रा ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अपनी ओर से 20 PPE किट दिया है. इनके सहयोग के लिये जिला पंचायत CEO डॉक्टर फरिहा आलम सिद्की और जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने आभार व्यक्त किया है.