ETV Bharat / state

Fire In Bus: बिलाईगढ़ में चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान - moving bus in Bilaigarh

बिलाईगढ़ में यात्री बस में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से यात्रियों, ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई. बस बसना से इलाहाबाद जा रही थी. समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ना पहुंचने की वजह से बस जल गई. Road accident in Balodabazar

Fire in moving bus in Bilaigarh
बिलाईगढ़ में चलती बस में लगी आग
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 9:48 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 11:14 PM IST

बिलाईगढ़ में चलती बस में लगी आग

बिलाईगढ़: ढूंडरी गांव में शुक्रवार को शाम 4 बजे यात्री बस में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से बस जलकर राख हो गई. गनीमत ये रही कि समय रहते सभी यात्रियों, ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकाल लिया गया. मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है.

नहीं हुई कोई जनहानी: ट्रैवल्स की बस महासमुंद के बसना से दोपहर 2 बजे इलाहाबाद जाने के लिए निकली थी. बस में 50 से 60 यात्री सवार थे. फिर करीब 2 घंटे बाद 4 बजे जब, बस सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ढूंडरी पहुंची. इसी बीच यहां शॉर्ट सर्किट से गाड़ी के केबिन में आग लग गई. ड्राइवर ने आनन-फानन में बस को रोका. इसके बाद सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर बस से बाहर निकले. बस से सभी यात्री बाहर निकले थे कि आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. बस में आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई देने लगीं. लोगों ने बिलाईगढ़ थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी.

2 घंटे तक रहा रोड ब्लॉक: बीच सड़क पर बस में आग लगने से यातायात भी बाधित हो गया. करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रहने के बाद शाम 6 बजे पुलिस ने दोबारा आवागमन शुरू करवाया है. पुलिस ने कहा कि" बस पूरी तरह से जल गई है. बस उत्तर प्रदेश के सिंह ट्रैवल्स की है. बस के मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."

सेल्फ के पास लगी आग: बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे दोपहर के 2 बजे बसना से इलाहाबाद के लिए निकले थे. इसी दौरान बिलाईगढ़ होते हुए टुण्डरी गांव पहुंचे. जहां बस के सेल्फ के पास आग लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में सभी यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने भी दौड़ कर बस में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि 1 घंटे में पूरी बस जलकर राख हो गई. मुख्य मार्ग में घटना होने की वजह से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन रोक दिया गया. सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच कर रही है.

Fire In Bilaspur: एक के बाद एक 3 घरों में भीषण आग से अफरातफरी, बमुश्किल लोगों ने ऐसे बचाई जान
Fire broke out in bilaspur: सुबह उठते ही मिली बुरी खबर, सैकड़ों दुकानें जलकर खाक
Narayanpur Fire: दुकानों में लगी भीषण आग, कई गाड़ियों को भी नुकसान

बिलाईगढ़ में फायर ब्रिगेड नहीं: बिलाईगढ़ क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं होने की वजह से अक्सर आग लगने की घटनाओं में काफी नुकसान होता है. जिससे इलाके के लोगों में गुस्से का माहौल है.

बिलाईगढ़ में चलती बस में लगी आग

बिलाईगढ़: ढूंडरी गांव में शुक्रवार को शाम 4 बजे यात्री बस में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से बस जलकर राख हो गई. गनीमत ये रही कि समय रहते सभी यात्रियों, ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकाल लिया गया. मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है.

नहीं हुई कोई जनहानी: ट्रैवल्स की बस महासमुंद के बसना से दोपहर 2 बजे इलाहाबाद जाने के लिए निकली थी. बस में 50 से 60 यात्री सवार थे. फिर करीब 2 घंटे बाद 4 बजे जब, बस सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ढूंडरी पहुंची. इसी बीच यहां शॉर्ट सर्किट से गाड़ी के केबिन में आग लग गई. ड्राइवर ने आनन-फानन में बस को रोका. इसके बाद सभी यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर बस से बाहर निकले. बस से सभी यात्री बाहर निकले थे कि आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. बस में आग की बड़ी-बड़ी लपटें दिखाई देने लगीं. लोगों ने बिलाईगढ़ थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी.

2 घंटे तक रहा रोड ब्लॉक: बीच सड़क पर बस में आग लगने से यातायात भी बाधित हो गया. करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रहने के बाद शाम 6 बजे पुलिस ने दोबारा आवागमन शुरू करवाया है. पुलिस ने कहा कि" बस पूरी तरह से जल गई है. बस उत्तर प्रदेश के सिंह ट्रैवल्स की है. बस के मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."

सेल्फ के पास लगी आग: बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे दोपहर के 2 बजे बसना से इलाहाबाद के लिए निकले थे. इसी दौरान बिलाईगढ़ होते हुए टुण्डरी गांव पहुंचे. जहां बस के सेल्फ के पास आग लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में सभी यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने भी दौड़ कर बस में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि 1 घंटे में पूरी बस जलकर राख हो गई. मुख्य मार्ग में घटना होने की वजह से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन रोक दिया गया. सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच कर रही है.

Fire In Bilaspur: एक के बाद एक 3 घरों में भीषण आग से अफरातफरी, बमुश्किल लोगों ने ऐसे बचाई जान
Fire broke out in bilaspur: सुबह उठते ही मिली बुरी खबर, सैकड़ों दुकानें जलकर खाक
Narayanpur Fire: दुकानों में लगी भीषण आग, कई गाड़ियों को भी नुकसान

बिलाईगढ़ में फायर ब्रिगेड नहीं: बिलाईगढ़ क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं होने की वजह से अक्सर आग लगने की घटनाओं में काफी नुकसान होता है. जिससे इलाके के लोगों में गुस्से का माहौल है.

Last Updated : Jun 16, 2023, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.