ETV Bharat / state

खेत में लगी भीषण आग, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू

बलौदाबाजार के पवनी के लुकापारा खार के खेतों भीषण आग लग गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

fire in the crop field
खेत में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 10:10 PM IST

बलौदाबाजार: पवनी के लुकापारा खार के खेतों में शनिवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग कई एकड़ के खेत में फैल गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

खेत में लगी भीषण आग

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, वहीं बिसनपुर के सरपंच प्रतिनिधि जगजीवन ने बताया कि उसे ग्रामीणों से सूचना मिली थी खेत के पैरावट में आग लगी है. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन आग तीन खेतों के पैरावट को नष्ट कर चुकी थी, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तार के टूटने और उसकी चिंगारी से पैरावट में आग लगी. जिस के बाद यह खेतों में फैल गई. समय रहते आग को बुझा लिया गया नहीं तो और तबाही हो सकती थी.

बलौदाबाजार: पवनी के लुकापारा खार के खेतों में शनिवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग कई एकड़ के खेत में फैल गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

खेत में लगी भीषण आग

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, वहीं बिसनपुर के सरपंच प्रतिनिधि जगजीवन ने बताया कि उसे ग्रामीणों से सूचना मिली थी खेत के पैरावट में आग लगी है. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन आग तीन खेतों के पैरावट को नष्ट कर चुकी थी, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तार के टूटने और उसकी चिंगारी से पैरावट में आग लगी. जिस के बाद यह खेतों में फैल गई. समय रहते आग को बुझा लिया गया नहीं तो और तबाही हो सकती थी.

Intro:बलौदाबाजार जिले के पवनी के लुकापारा खार के खेतों में भीषण आग लग गई थी जिसे बिसनपुर के सरपंच प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के मदद से आग पे काबू पाया. आज लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है


Body:वही बिसनपुर के सरपंच प्रतिनिधि जगजीवन ने बताया कि उसे ग्रामीणों से सूचना मिली थी खेत के पैरावट में आग लगी है इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया । लेकिन आग तीन खेतों के पैरावट को नष्ट कर चुकी थी । आग किस कारण से लगी है या जांच का विषय है वही पास में एक खेत में सोलर पंप लगाए गए हैं और साथ बोर का भी खनन किया गया है जिसके लिए गांव से अस्थायी तार खींची गई है जिसका तार भी टूटी हुई है । इसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस तार के टूटने से करंट बाहर निकल पैरावट में लगी होगी जिस के बाद आग खेतों में फैल गई होगी । अगर आग को आज नहीं बुझाया जाता तो यह आग बड़ा भयानक रुप ले लेती।


Conclusion:बाइट01- उमाशकर रात्रे- ग्रमीण

बाइट02- जगजीवन भारद्वाज- सरपंच प्रतिनिधि बिसनपुर
Last Updated : Dec 7, 2019, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.