बलौदाबाजार: जिले के बिलाईगढ़ SDM कार्यालय में आग लग गई (Fire in bilaigarh sdm office baloda bazar). आग कैसे लगी इसका पता अब तक नहीं चल पाया है, लेकिन जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति की तरफ से आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है. SDM कार्यालय में आग लगने से कम्प्यूटर समेत जरूरी कागजात और दस्तावेज पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. SDM ने बताया कि आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जाएगी.
कार्यालय खुलने के समय आग लगने की जानकारी मिली. जिसकी जानकारी SDM को दी गई. आगजनी की खबर मिलते ही बिलाईगढ़ SDM तुरंत कार्यालय पहुंचे. साथ ही मौके पर पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि SDM कार्यालय में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई है.
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर के पास केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 घंटे बाद पाया गया काबू
ऑफिस में रखे जरूरी दस्तावेज जलकर खाक
SDM ने बताया कि आग लगने से समय कार्यालय के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था. आग लगने से RBC की फाइल, व्यवस्थापन की नगरी क्षेत्र की फाइल, डायवर्जन केस, सूचना का अधिकार, अविश्वास प्रस्ताव पेपर, अवैध वृक्ष कटाई के पेपर सहित जरूरी दस्तावेज और जन शिकायत PGN की फाइलें और डाक्यूमेंट जलकर नष्ट हो गए हैं.