ETV Bharat / state

कॉमेडियन भारती सिंह, अभिनेत्री रंवीना टंडन के खिलाफ FIR - भाटापारा

भाटापारा में ईसाई समाज के लोगों ने बाइबल का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कॉमेडियन भारती सिंह, अभिनेत्री रंवीना टंडन और निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

FIR filed against celebrity
गुस्से में ईसाई समाज
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 5:26 PM IST

भाटापारा: अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान के खिलाफ ईसाई समाज के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. तीनों पर ईसाई समाज के धार्मिक ग्रंथ बाइबल के खिलाफ टिप्पणी का आरोप है. समाज के लोगों ने भाटापारा पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई. तीनों के खिलाफ एक टीवी शो के दौरान ईसाई समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है.

गुस्से में ईसाई समाज

समाज प्रमुख रेवरेंज संजय मसीह, असेम्बली ऑफ गॉड चर्च भाटापारा ने बताया कि वे यहां थाने में एफआईआर दर्ज करने आये थे और रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

भाटापारा: अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान के खिलाफ ईसाई समाज के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. तीनों पर ईसाई समाज के धार्मिक ग्रंथ बाइबल के खिलाफ टिप्पणी का आरोप है. समाज के लोगों ने भाटापारा पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई. तीनों के खिलाफ एक टीवी शो के दौरान ईसाई समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है.

गुस्से में ईसाई समाज

समाज प्रमुख रेवरेंज संजय मसीह, असेम्बली ऑफ गॉड चर्च भाटापारा ने बताया कि वे यहां थाने में एफआईआर दर्ज करने आये थे और रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:भाटापारा के ईसाई धर्म के धर्म अनुयायियो ने फ्लिप कार्ड के एक विडीयो मे प्रयोग किये शब्द के लिए आपत्ति जताते हुए , ईसाई धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप कामेडियन भारती सिंग, अभिनेत्री रंवीना टंडन एवं निर्माता निर्देशक एवं कोरियोग्राफर फराह खान पर लगाते हुए , प्रशासन को ज्ञापन सौंपा एवं कड़ी कार्यवाही की मांग की
Body:भाटापारा - भाटापारा मे चर्च के सदस्य एवं ईसाई धर्म से जूड़े लोगो मे भारी रोष देखा गया , कारण था फ्लिप कार्ड के एक विडियो मे दिखाए गए कार्यक्रम मे ईसाई धर्म से जूड़े बाइबिल पवित्र ग्रंथ के ‘‘हाल्लेलुयाह’’ शब्द का मजाक उड़ाया गया जिसके कारण ईसाई समाज की आस्था एवं धार्मिक भावनाओ को ठेस पहॅुचाया गया जिसका विरोध करते हुए भाटापारा के ईसाई धर्म मानने वाले भाटापारा शहर थाना पहॅुचे एवं इस कार्यक्रम से जूड़े कामेडियन भारती सिंग , अभिनेत्री रवीना टंडन एवं निर्माता निर्देशक फराह खान पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा । समाज प्रमुख रेवरेंज संजय मसीह ,असेम्बली आॅफ गाॅड चर्च भाटापारा ने बताया कि हम यहां थाने मे एफआईआर दर्ज करने इसलिए आए है कि रवीना टंडन ,फराह खान एवं भारती सिंग ने अपने शो मे हमारे बाइबिल के पवित्र शब्द ‘‘हाल्लेलुयाह’’ का जिस तरह से मजाक उड़ाया और गंदा शब्द , गंदी बात कहा और ये नये कपल्स नये लोगो के लिए उसने उस शब्द को कहा हम लोग उस शब्द का विरोध करने के लिए आए है क्यो कि ये हमारा बाइबिल का पवित्र शब्द है और इसकेा हमारा समाज का एक एक व्यक्ति जो है इस हाल्लेलुयाह शब्द को जो परमेश्वर के द्वारा दिया गया शब्द है को बहुत मान सम्मान करता है ये कहिये की वो हमारे खुन मे है और इन्होने मिडिया मे चैनल के माध्यम से इतने बुरे तरिके से इसका मजाक उड़ाया इसी कारण उसके विरोध मे उस चैनल के विरोध मे एफआईआर दर्ज करने आए है जो हमारे समाज के लोगो के आस्था के साथ खिलवाड़ किया है इस कारण हम क्रोधित है नाराज है कि इस प्रकार से ये शो दिखा कर हमारे इस पवित्र शब्द हाल्लेलुयाह का मजाक उड़ाया इस कारण हम समाज के जो अगुवे है यहां पर आकर थाने मे एफआईआर दर्ज करवाए है और हम शासन से अनुरोध करते है कि इस विषय पर जो धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किया है इन्होने जो हमे आघात पहॅुचाया है इसके लिए इनके साथ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य मे एैसी घटना कोई भी हमारे समाज हमारे धर्म के जो बाइबिल है जो शब्द है उनका किसी भी प्रकार से मजाक न उड़ाया जाए इस कारण हम सब पास्टर यहां आकर एफआईआर दर्ज करे है।

बाइट - रेवरंेज संजय मसीह , असेम्बली आॅफ गाॅड चर्च भाटापाराConclusion:n
Last Updated : Dec 28, 2019, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.