ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: नमक की कालाबाजारी की शिकायत, किराना दुकानों पर 70 हजार का जुर्माना

छत्तीसगढ़ में नमक की कालाबाजारी जारी है. प्रशासन ने बलौदाबाजार के 9 किराना दुकानों पर अधिक दाम में नमक बेचने के कारण कुल 70 हजार का जुर्माना लगाया है.

black marketing of salt in baloadabazar
किराना दुकानों से 70 हज़ार का जुर्माना
author img

By

Published : May 13, 2020, 12:37 AM IST

बलौदाबाजार: नमक की किल्लत की झूठी अफवाह फैलाकर व्यापारी इसकी कालाबाजारी पर उतर आए हैं. 2 दिनों से नमक की लगातार बाजार में किल्लत बनी हुई है. 10 रुपए के कीमत में बिकने वाला नमक 50 से 100 रुपए में बिक रहा है. कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर नमक की कालाबाजारी और इसे अधिक कीमत पर बेचने के आरोप में जिले के विभिन्न दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है.

इधर नमक की कमी की अफवाह के बाद पिछले 2 दिनों से बाजार में नमक खरीदने के लिए लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हर व्यक्ति एक से लेकर 10-10 पैकेट तक नमक खरीद रहा है. कई लोग बोरियां भर-भरकर नमक खरीद रहे हैं.

70 हज़ार का जुर्माना

बता दें कि ज्यादा कीमत वसूलने के आरोप में 9 दुकानों से कुल 70 हजार का जुर्माना जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने वसूला है. विधिक माप विज्ञान के जिला अधिकारी दामोदर वर्मा ने इसकी जानकारी दी.

जिले के इन किराना स्टोर्स पर कार्रवाई

  • कल्याण किराना स्टोर्स.
  • राकेश किराना स्टोर्स.
  • चंडी साहू किराना स्टोर्स.
  • तोषन किराना स्टोर्स
  • रिसदा आशा प्रोविजन कसडोल
  • सुरेश किराना स्टोर्स संडी.
  • दीपक ट्रेडर्स पलारी.
  • जीवन किराना जनरल स्टोर्स रसेड़ा,
  • मोना मसाला बलौदा बाजार शामिल है.

लगातार जिला प्रशासन व्यापारियों को समझाइश दे रहा था, बावजूद इसके वे मनमाने दाम पर नमक के पैकेट बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह स्थिति तकरीबन पूरे जिले में है. वहीं जिला प्रशासन ने इन सभी दुकानों पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

बलौदाबाजार: नमक की किल्लत की झूठी अफवाह फैलाकर व्यापारी इसकी कालाबाजारी पर उतर आए हैं. 2 दिनों से नमक की लगातार बाजार में किल्लत बनी हुई है. 10 रुपए के कीमत में बिकने वाला नमक 50 से 100 रुपए में बिक रहा है. कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर नमक की कालाबाजारी और इसे अधिक कीमत पर बेचने के आरोप में जिले के विभिन्न दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है.

इधर नमक की कमी की अफवाह के बाद पिछले 2 दिनों से बाजार में नमक खरीदने के लिए लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हर व्यक्ति एक से लेकर 10-10 पैकेट तक नमक खरीद रहा है. कई लोग बोरियां भर-भरकर नमक खरीद रहे हैं.

70 हज़ार का जुर्माना

बता दें कि ज्यादा कीमत वसूलने के आरोप में 9 दुकानों से कुल 70 हजार का जुर्माना जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने वसूला है. विधिक माप विज्ञान के जिला अधिकारी दामोदर वर्मा ने इसकी जानकारी दी.

जिले के इन किराना स्टोर्स पर कार्रवाई

  • कल्याण किराना स्टोर्स.
  • राकेश किराना स्टोर्स.
  • चंडी साहू किराना स्टोर्स.
  • तोषन किराना स्टोर्स
  • रिसदा आशा प्रोविजन कसडोल
  • सुरेश किराना स्टोर्स संडी.
  • दीपक ट्रेडर्स पलारी.
  • जीवन किराना जनरल स्टोर्स रसेड़ा,
  • मोना मसाला बलौदा बाजार शामिल है.

लगातार जिला प्रशासन व्यापारियों को समझाइश दे रहा था, बावजूद इसके वे मनमाने दाम पर नमक के पैकेट बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह स्थिति तकरीबन पूरे जिले में है. वहीं जिला प्रशासन ने इन सभी दुकानों पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.