बलौदाबाजार: जिला पंचायत चुनाव में जमकर झड़प हुई है. कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए है.
बता दें कि पूर्व विधायक जनक राम वर्मा के बेटे राकेश वर्मा के नाम वापसी को लेकर जमकर विवाद हुआ है. कार्यकर्ताओं ने कसडोल और बिलाईगढ़ विधायक को जमकर गालियां दी. वहीं पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर मामले को शांत कराया है. इन सब के बीच अब तक भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अध्यक्ष का नाम तय नहीं किया है.
जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में हुए झड़प में जिला भाजपा अध्यक्ष सनम जांगड़े ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मारपीट करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.