बलौदाबाजार: जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम केएल सोरी ने अपनी टीम के साथ झोलाछाप डॉक्टरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान अधिकारियों ने नगर भटगांव के चंद्रा क्लीनिक में दबिश देकर डॉक्टर की डिग्री के बिना संचालित किए जा रहे क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया है.
क्लीनिक सील
जांच के दौरान अधिकारियों को चंद्रा क्लीनिक में इलाज कराते मरीज और मरीजों के लिए लगाए गए बेड मिले हैं. जांच के दौरान अधिकारियों ने डॉक्टर की योग्यता नहीं होने के बावजूद भी क्लीनिक संचालित करना पाया जिसके बाद टीम ने क्लीनिक से बरामद जांच संबंधित उपकरणों को कब्जे में लेते हुए क्लीनिक को सील कर दिया है.
इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
अधिकारियों की मानें तो कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी विभाग की टीम ने कई झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है साथ ही कई क्लीनिक सील भी किए गए थे लेकिन 15 से 20 दिन बाद क्लीनिक दोबारा संचालित होने लगे हैं.