बलौदा बाजार: कसडोल विकासखंड के चंडीडीह गांव में इन दिनों डायरिया का प्रकोप है. गांव के 40 से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित बताये जा रहे हैं. पीड़ितों में 10 गंभीर मरीजों को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी उल्टी-दस्त से पीड़ित बताये जा रहे हैं.
डायरिया नियंत्रण के लिए कैंप का आयोजन
गांव में तेजी से फैलते डायरिया को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में ही कैंप लगाया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ पीएचई विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच पेयजल के साथ गली-नाली में जमा पानी की जांच कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उल्टी दस्त के कारण गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत भी चुकी है.
घटना की जानकारी के बाद एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ले रहे हैं. अधिकारियों ने डॉक्टरों को गांव में कैंप लगाने के साथ ग्रामीणों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं.