बलौदाबाजार: जिले के सबरिया डेरा के जंगल में 4 दिन से लापता महिला की अर्धनग्न हालत में लाश मिली है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला के शव की स्थिति को देखते हुए रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
मृतिका शिवरीनारायण के एक निजी क्लीनिक में नौकरानी का काम करती थी. वहीं इस मामले में बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी का कहना है कि 'घटना के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा'.