बलौदाबाजार: नगर पालिका के अध्यक्ष-पार्षद और सीएमओ-इंजीनियर के बीच विवाद लगातार बढ़ते जा रहा है. बलौदाबाजार नगर पालिका सीएमओ राजेश्वरी पटेल और इंजीनियर नेमीचंद वर्मा की मनमानी रवैया जारी है. नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने नगर पालिका गेट पर ताला जड़ दिया. इधर ताला लगने से नगर पालिका का कामकाज ठप पड़ गया है. अध्यक्ष सहित सभी पार्षद गेट पर ताला बंद कर अनशन पर बैठे रहे.
पढ़ें: बलौदाबाजार: ग्रामीणों का शराब माफिआयों के खिलाफ प्रदर्शन
जनप्रतिनिधियों ने लगाए अधिकारियों पर संगीन आरोप
नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल सहित अन्य पार्षदों ने नगर पालिका सीएमओ और इंजीनियर के पर नाराज हैं. मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं. नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रस्ताव को लेकर किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं की जा रही है. जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका अधिकारियों पर कई आरोप लगाया है.
पढ़ें: बलौदाबाजार: चार घरों से सोने-चांदी समेत नकदी पार
सीएमओ और इंजीनियर के खिलाफ हल्ला बोल
नगर में जल आवर्धन जैसे महत्वपूर्ण योजना सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रही है. शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. अध्यक्ष और पार्षदों में खासा नाराजगी है. नगर पालिका अध्यक्ष समेत पार्षदों ने सीएमओ और इंजीनियर के खिलाफ हल्ला बोल दिया. नगर पालिका गेट पर ताला जड़ दिया गया है. सीएमओ अपनी तानाशाही रवैया चला रही है. जबरदस्ती नोटिस देकर अवैध वसूली किया जा रहा है. इतना ही नहीं सभी जनहित के कार्य ठप पड़े हुए हैं.
थाना प्रभारी और जनप्रतिनिधियों के बीच तीखी बहस
नगर पालिका सीएमओ और इंजीनियर सीधे मामले की शिकायत दर्ज कराने सिटी कोतवाली जा पहुंचे. नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के खिलाफ आवेदन भी दिया गया. सीएमओ ने अपने आवेदन में अध्यक्ष समेत पार्षदों पर डराने धमकाने का आरोप लगाया है. नगर पालिका के अध्यक्ष समेत पार्षद सिटी कोतवाली पहुंचे.
सीएमओ और इंजीनियर के खिलाफ आवेदन देने के दौरान पार्षद और जिला पंचायत के सभापति के बीच जमकर बहस बाजी हुई. कोतवाली टीआई को सभी को बाहर निकाल दिया। दोनों के बीच बहस करीब आधे घंटे लगातार चलते रहा. पूरा माजरा मीडिया के सामने ही चलते रहा.
कलेक्टर ने शिकायत लिखित में मांग अपना पक्ष दरकिनार कर दिया
जिला पंचायत सभापति ने आरोप लगाया कि टीआई महेश धुव्र शिकायत करने आये तमाम जनप्रतिनिधियों को थाने से भगा दिया. भ्रष्टाचारी सीएमओ का साथ देने का आरोप लगाया. कलेक्टर ने शिकायत लिखित में मांगी. इधर एडिशनल एसपी मामले की जांच करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया.
एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी तक घूमता रहा मामला
नगर पालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की लड़ाई थाने से कलेक्ट्रेट जा पहुंची. समाधान होने के बजाय मामला उलझ गया है. सीएमओ राजेश्वरी पटेल थाने से दबे पांव निकल गई. मीडिया ने जवाब मांगा, तो मामले से पल्ला झाड़ लिया. अब देखना होगा कि जांच के बाद कार्रवाई होती है या नहीं. जनप्रतिनिधियों की लड़ाई में कहीं आम जनता न पिस जाए.