ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम, पॉजिटिविटी दर 7% से नीचे - Corona patients confirmed

बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है. 190 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वर्तमान में केवल 6% से 7% पर पॉजिटिविटी दर पर स्थिर है.

corona-positivity-rate-decreased
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम
author img

By

Published : May 22, 2021, 4:34 PM IST

बलौदाबाजार: कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 200 से भी कम कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में लॉकडाउन लगने से पहले 5 अप्रैल को 200 से कम यानी 168 मरीज मिले थे. अब 45 दिनों के बाद फिर से 200 से कम का आंकड़ा दर्ज किया गया है. जिलें में 190 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमण में लगातार कमी से अब लॉकडाउन खत्म होने के भी संकेत मिल रहे है. फिलहाल जिले में 24 मई तक लॉकडाउन है.

कोरिया में शादी रोकने गए नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला

जिले में पॉजिटिविटी दर घटकर 6.6%

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलौदाबाजार जिले में पहले पॉजिटिविटी दर 40% के पार पहुच चुका था. लेकिन वर्तमान में केवल 6% से 7% पर स्थिर है. जिले में 2868 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 190 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 39 हजार 933 हो गयी है. साथ ही 408 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. लेकिन अभी भी 9 हजार 948 मरीज एक्टिव है. जिनका इलाज कोविड हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 454 तक पहुंच चुकी है.

50 सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों की मॉनिटरिंग जारी

कोरोना संक्रमण में कमी आयी है, लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाकों की स्थिति ठीक नहीं है. शहरी इलाकों की अपेक्षा गांव में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. साथ ही मौत भी सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में देखी गई है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार ग्राम निगरानी समिति के साथ मिलकर मरीजों की मॉनिटरिंग कर रहा है. होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रही है. जिले के कसडोल और बिलाईगढ़ विकासखण्ड की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. यहां 50 ऐसे गांव हैं जहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं.

मुंगेली: ATR टीम और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार

लॉकडाउन का सख्ती से पालन

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इन जगहों पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है. लॉकडाउन का सही से पालन के लिए पुलिस प्रशासन भी सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात है. स्वास्थ्य विभाग जिले के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाकों में कोरोना टेस्टिंग के लिए जोर दे रही है.

बलौदाबाजार: कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 200 से भी कम कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में लॉकडाउन लगने से पहले 5 अप्रैल को 200 से कम यानी 168 मरीज मिले थे. अब 45 दिनों के बाद फिर से 200 से कम का आंकड़ा दर्ज किया गया है. जिलें में 190 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमण में लगातार कमी से अब लॉकडाउन खत्म होने के भी संकेत मिल रहे है. फिलहाल जिले में 24 मई तक लॉकडाउन है.

कोरिया में शादी रोकने गए नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला

जिले में पॉजिटिविटी दर घटकर 6.6%

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलौदाबाजार जिले में पहले पॉजिटिविटी दर 40% के पार पहुच चुका था. लेकिन वर्तमान में केवल 6% से 7% पर स्थिर है. जिले में 2868 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 190 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 39 हजार 933 हो गयी है. साथ ही 408 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. लेकिन अभी भी 9 हजार 948 मरीज एक्टिव है. जिनका इलाज कोविड हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 454 तक पहुंच चुकी है.

50 सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों की मॉनिटरिंग जारी

कोरोना संक्रमण में कमी आयी है, लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाकों की स्थिति ठीक नहीं है. शहरी इलाकों की अपेक्षा गांव में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. साथ ही मौत भी सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में देखी गई है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार ग्राम निगरानी समिति के साथ मिलकर मरीजों की मॉनिटरिंग कर रहा है. होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रही है. जिले के कसडोल और बिलाईगढ़ विकासखण्ड की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. यहां 50 ऐसे गांव हैं जहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं.

मुंगेली: ATR टीम और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार

लॉकडाउन का सख्ती से पालन

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इन जगहों पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है. लॉकडाउन का सही से पालन के लिए पुलिस प्रशासन भी सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात है. स्वास्थ्य विभाग जिले के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाकों में कोरोना टेस्टिंग के लिए जोर दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.