बलौदाबाजार : संयुक्त जिला कार्यालय के सभागृह में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने धान खरीदी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बिंदुवार धान का उठाव, बारदानों की स्थिति, स्टॉक, स्टॉक की गणना, तालपत्री की व्यवस्था, टोकन कटान और तौल पत्रों में मिलान आदि बिन्दुओं पर चर्चा भी की.
बता दें कि कलेक्टर ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि लघु और सीमांत किसानों के धान खरीदी के वक्त किसी तरह की परेशानी न हो.
उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी कोचिया अवैध रूप से सोसायटी के माध्यम से धान न बेच पाए इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर की वजह से धान खरीदी प्रभावित न हो इस ओर भी ध्यान दिया जाए. इसके लिए अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी नियुक्त किया जाए.
पढ़ें : पिकनिक मनाने गए 2 दोस्तों की डूबने से मौत, परिवार में गम का माहौल
खाद्य विभाग के प्रभारी राकेश गोलछा ने बताया कि 'अब तक जिले में कुल 55502 टोकन काटे गए हैं. वहीं 20 लाख 44 हजार 8 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. नोडल एजेंसी के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने धान खरीदी में होने वाली वास्तविक समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया. कलेक्टर ने भी सभी बिंदु पर ध्यान देकर उनका हल भी निकाला'.