बलौदाबाजार : कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के प्रयास से जिले को 3 नई 108 एम्बुलेंस की सौगात मिली है. जिला पंचायत CEO आशुतोष पाण्डेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में एक कार्यक्रम के तहत इसका उद्घाटन किया.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के लोगों को जल्द से जल्द चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त एम्बुलेंस की सुविधा दी गई है. अब जिले में कुल 7 एम्बुलेंस हैं.
सड़क हादसे में घायलों को मिलेगी मदद
तीन नई एम्बुलेंस 108 को अलग-अलग जगह ड्यूटी पर लगाया गया है. जिसमें एक एंबुलेंस बलौदाबाजार, एक भाटापारा और एक सिमगा अस्पताल में तैनात की जाएंगी. इस सुविधा से जिलेवासियों को काफी राहत मिलेगी. सड़क दुर्घटना से लेकर किसी भी तत्काल सेवा में इसका फायदा मिलेगा.
कर्मचारी और अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर CMHO डॉ. खेमराज सोनवानी, बलौदाबाजार SDM लवीना पाण्डेय, DPM सृष्टि मिश्रा, जिला अस्पताल सलाहकार डॉ स्वाति यदु, जिला आरोग्य अधिकारी रवि मिश्रा, 108 के प्रभारी राघवेंद्र और अस्पताल के अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.