बलौदाबाजार: कसडोल और बिलाईगढ़ क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें जिला पंचायत सदस्यों के नाम का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा आज की गई. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय गोयल ने निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए.
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शेख अलीमुद्दीन क्षेत्र क्रमांक16,सनतकुमारी बरिहा क्षेत्र क्रमांक-17,गोरेलाल साहू क्षेत्र क्रमांक- 18, भूपेन्द्र कुमार साहू, सरिता भारती क्षेत्र क्रमांक-20,कविता लहरे क्षेत्र क्रमांक.-21, ईश्वर सिंह सिदार क्षेत्र क्रमांक- 22 को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, जिला प्रशासन CEO आशुतोष पांडेय सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी और नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे.