बलौदाबाजार: कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और SP नीथू कमल ने कसडोल, बिलाईगढ़ का संयुक्त दौरा कर धान खरीदी केंद्र और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही लवन, कसडोल, टुण्डरा और भटगांव में नगरीय निकायों के चुनाव के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया. कलेक्टर ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर-एसपी ने लवन सोसायटी के अंतर्गत खम्हरिया और बिलाईगढ़ के भटगांव उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर कहा कि उपार्जन केंद्रों पर सभी जरूरी पंजी, कंप्यूटर और तमाम कागजात मौजूद होने चाहिए. बारदाना पंजी मौजूद नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले साल के खरीदी केंद्र के कर्मचारी को हटाकर नए प्रभारी को सौंपने के निर्देश दिए.
अवैध परिवहन की जांच में जुटी टीम: SP
SP नीथू कमल ने भी पुलिस प्रशासन की तरफ से अवैध धान परिवहन को रोकने की कार्रवाई को लेकर बताया कि संयुक्त टीम बनाकर सभी चेक पोस्ट और समितियों का औचक निरीक्षण कर अवैध धान परिवहन की सघन जांच की जा रही है.