ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: आज तक नहीं बना सीसी रोड, आना-जाना हुआ मुश्किल - सीसी रोड

बलौदा बाजार के पवनी गांव में ग्रामीण सीसी रोड की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन सरपंच की उदासीन रवैये के कारण सड़क का निर्माण अबतक नहीं हो सका है.

नहीं बना सी सी रोड
नहीं बना सी सी रोड
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:42 AM IST

बलौदा बाजार: पवनी गांव के सिटीपारा वार्डवासी लगभग 5 महीनों से रोड की आस लगाए बैठे हैं. वे सोच रहे हैं कि सभी वार्डों की तरह गांव में सीसी रोड का निर्माण होगा और उन्हें भी एक अच्छी सड़क मिलेगी. जिससे उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन उन्हें क्या पता कि उनकी इस आस पर पानी फिरने वाला है.

आज तक नहीं बनी सीसी रोड

बता दें, पवनी गांव में कुल 20 वार्ड है, जिसकी जनसंख्या दस हजार के आसपास है और सभी वार्डों में पंचायत द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया गया है, लेकिन कुछ वार्ड ऐसे हैं जहां गली में लगे पत्थर के बने रोड को वर्तमान सरपंच ने सीसी रोड निर्माण करने के नाम पर उखाड़ दिया है, लेकिन सड़क निर्माण नहीं कराया गया है.

गली में गिट्टी और रेत भी गिरा दिया गया है ताकि रोड जल्दी बनाया जा सके, लेकिन विगत 5 महीनों से सरपंच की उदासीन रवैया के कारण रोड निर्माण अधूरा पड़ा है. रोड में गिट्टी पड़े होने के चलते कई बार दुर्घटना होते-होते बचा है. फिर भी सरपंच की ओर से रोड निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

दूसरी ओर वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि गोपाल साहू से इस मामले में बात किया गया तो उनका कहना था कि लोहारपारा के वार्ड 7 और वार्ड 9 में सीसी रोड निर्माण करवाया गया है, जिसकी राशि अबतक नहीं मिली है और रोड निर्माण करवाना है. यह कहकर ही सिटीपारा में सामान गिरवाया गया है, लेकिन रोड का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. इस संबंध में सचिव से जब बात किया गया तो उन्होंने अभी पैसा मत फंसाओ कहकर मना कर दिया, जिससे रोड निर्माण नहीं हो सका है.

बलौदा बाजार: पवनी गांव के सिटीपारा वार्डवासी लगभग 5 महीनों से रोड की आस लगाए बैठे हैं. वे सोच रहे हैं कि सभी वार्डों की तरह गांव में सीसी रोड का निर्माण होगा और उन्हें भी एक अच्छी सड़क मिलेगी. जिससे उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन उन्हें क्या पता कि उनकी इस आस पर पानी फिरने वाला है.

आज तक नहीं बनी सीसी रोड

बता दें, पवनी गांव में कुल 20 वार्ड है, जिसकी जनसंख्या दस हजार के आसपास है और सभी वार्डों में पंचायत द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया गया है, लेकिन कुछ वार्ड ऐसे हैं जहां गली में लगे पत्थर के बने रोड को वर्तमान सरपंच ने सीसी रोड निर्माण करने के नाम पर उखाड़ दिया है, लेकिन सड़क निर्माण नहीं कराया गया है.

गली में गिट्टी और रेत भी गिरा दिया गया है ताकि रोड जल्दी बनाया जा सके, लेकिन विगत 5 महीनों से सरपंच की उदासीन रवैया के कारण रोड निर्माण अधूरा पड़ा है. रोड में गिट्टी पड़े होने के चलते कई बार दुर्घटना होते-होते बचा है. फिर भी सरपंच की ओर से रोड निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

दूसरी ओर वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि गोपाल साहू से इस मामले में बात किया गया तो उनका कहना था कि लोहारपारा के वार्ड 7 और वार्ड 9 में सीसी रोड निर्माण करवाया गया है, जिसकी राशि अबतक नहीं मिली है और रोड निर्माण करवाना है. यह कहकर ही सिटीपारा में सामान गिरवाया गया है, लेकिन रोड का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. इस संबंध में सचिव से जब बात किया गया तो उन्होंने अभी पैसा मत फंसाओ कहकर मना कर दिया, जिससे रोड निर्माण नहीं हो सका है.

Intro:


बिलाईगढ़ एंकर - बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत पवनी के सिटीपारा वार्डवासी लगभग 5 महीनों से रोड की आस लगाए बैठे है कि उनके भी वार्ड सभी वार्डों की तरह सी सी रोड निर्माण होंगे और उन्हें भी एक अच्छी रोड मिल जाएंगे तांकि उन्हें आने जाने में कोई परेशानी न हो लेकिन उन्हें क्या पता कि उनके आस पर पानी फिरने वाला है।
दरसल पवनी में कुल 20 वार्ड है जिसकी जनसख्या दस हज़ार के आसपास है और सभी वार्डों में पंचायत द्वारा सी सी रोड निर्माण किया गया है परंतु कुछ वार्ड ऐसा है कि इन्हें हम सरपंच की उदासीनता रवैया कहे तो गलत नहीं होगा..सिटीपारा वार्डवासियों की माने तो वार्ड के गली में लगे पत्थर के फर्शी को वर्तमान सरपंच द्वारा सी सी रोड निर्माण करने के नाम पे उखाड़ दिया गया है जबकि इस वार्ड की गली सबसे बड़ी है और इसी में सबसे ज्यादा लोगों का आना जाना रहता है। गली में गिट्टी और रेत बाकायदा गिरा दिया गया है तांकि रोड जल्द बनाया जा सके लेकिन विगत 5 महीनों से सरपंच की उदासीन रवैया के चलते रोड निर्माण अधूरा पड़ा है रोड में गिट्टी पड़े होने के चलते कई बार दुर्घटना होते होते बचा है फिर भी सरपंच द्वारा रोड निर्माण में ध्यान नही दिया गया । सिटीपारा के आंगनबाड़ी जाने के रास्ते मे कीचड़ भरी है जिसमें भी लोंगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।।







Body:वही दूसरी ओर वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि गोपाल साहू से इन मामले में बात किया गया तो सरपंच का कहना है लोहारपारा के वार्ड 7 और वार्ड 9 में सी सी रोड निर्माण करवाया गया है जिसका राशि नहीं मिल पाया है और रोड निर्माण करना है कहकर ही सिटीपारा में सामान गिरवाया गया है परंतु नहीं बनवा पाया इस सम्बंध में सचिव से भी बात किया सचिव द्वारा उन्हें अभी पैसा मत फंसाओ कहकर मना कर दिया जिससे रोड निर्माण नही हुआ।।
सबसे बड़ी सवाल की जब पंचायत में पैसा ही नही था तो क्यों गली में लगी पत्थर के फर्सी को निकालवाया और क्यों गली में सामान गिराया जो सोचनीय है।।
अब देखना होगा कि खबर दिखाए जाने के बाद वार्डवासियों को रोड मिल पायेगा या नही..या ऐसे ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Conclusion:बाईट 1 - संतोषी बाई - वार्डवासी

बाईट 2 - रजनी साहू - वार्डवासी

बाईट 3 - गोपाल साहू - सरपंच प्रतिनिधि - ग्राम पंचायत पवनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.