बलौदाबाजार : सीएम हाउस के सामने बीते 29 जून को आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिस पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजे देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बलौदाबाजार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन अश्वनी शर्मा और जिलाध्यक्ष आनंद यादव के नेतृत्व में सौंपा गया है.
बता दें कि हरदेव सिन्हा 29 जून को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचा था. सीएम से भेंट न होने की वजह से क्षुब्ध होकर युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. सुरक्षाकर्मियों ने युवक को झुलसता देख आनन-फानन में आग को बुझाया और घायल हुए हरदेव को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था. 60 प्रतिशत झुलस चुके हरदेव की 21 जुलाई को मौत हो गई. हरदेव धमतरी का रहने वाला था.
भाजयुमो ने बताया सरकार की संवेदनहीनता
भाजयुमो नेता अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह शासन की वादाखिलाफी का नतीजा है. उन्होंने इसे सरकार की संवेदनहीनता बताया. बीजेवाईएम ने बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए बेरोजगारों को शासकीय नौकरी या बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है. बीजेवाईएम ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री, और उनके सलाहकार थोड़ी संवेनशीलता दिखाते तो आज ऐसी घटना नहीं होती.
पढ़ें:-SPECIAL: कोरोना काल में सेकेंड हैंड गाड़ियों का बढ़ा कारोबार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बच रहे लोग
जिलाध्यक्ष आनंद यादव ने कहा की एक बेरोजगार युवक के पुकार को भूपेश सरकार ने अनसुना कर दिया. यही वजह है कि आज एक युवक नौकरी के आस में अपनी जिंदगी खो दिया. भाजयुमो ने अब शासन से मांग करते हुए कहा कि हरदेव के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा दे और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान करे.