ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: हरदेव की मौत पर गरमाई सियासत, भाजयुमो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - bjym

बलौदाबाजार में भाजयुमो ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.भाजयुमो ने ज्ञापन में हरदेव सिन्हा के बेसहारा परिवार को न्याय दिलाने और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की मांग की है.

Memorandum to CM in Hardev Sinha death case
हरदेव मौत मामले में सियासत
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 6:15 PM IST

बलौदाबाजार : सीएम हाउस के सामने बीते 29 जून को आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिस पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजे देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बलौदाबाजार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन अश्वनी शर्मा और जिलाध्यक्ष आनंद यादव के नेतृत्व में सौंपा गया है.

Memorandum to CM in Hardev Sinha death case
हरदेव मौत मामले में सियासत

बता दें कि हरदेव सिन्हा 29 जून को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचा था. सीएम से भेंट न होने की वजह से क्षुब्ध होकर युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. सुरक्षाकर्मियों ने युवक को झुलसता देख आनन-फानन में आग को बुझाया और घायल हुए हरदेव को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था. 60 प्रतिशत झुलस चुके हरदेव की 21 जुलाई को मौत हो गई. हरदेव धमतरी का रहने वाला था.

भाजयुमो ने बताया सरकार की संवेदनहीनता

भाजयुमो नेता अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह शासन की वादाखिलाफी का नतीजा है. उन्होंने इसे सरकार की संवेदनहीनता बताया. बीजेवाईएम ने बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए बेरोजगारों को शासकीय नौकरी या बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है. बीजेवाईएम ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री, और उनके सलाहकार थोड़ी संवेनशीलता दिखाते तो आज ऐसी घटना नहीं होती.

पढ़ें:-SPECIAL: कोरोना काल में सेकेंड हैंड गाड़ियों का बढ़ा कारोबार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बच रहे लोग

जिलाध्यक्ष आनंद यादव ने कहा की एक बेरोजगार युवक के पुकार को भूपेश सरकार ने अनसुना कर दिया. यही वजह है कि आज एक युवक नौकरी के आस में अपनी जिंदगी खो दिया. भाजयुमो ने अब शासन से मांग करते हुए कहा कि हरदेव के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा दे और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान करे.

बलौदाबाजार : सीएम हाउस के सामने बीते 29 जून को आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिस पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजे देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बलौदाबाजार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन अश्वनी शर्मा और जिलाध्यक्ष आनंद यादव के नेतृत्व में सौंपा गया है.

Memorandum to CM in Hardev Sinha death case
हरदेव मौत मामले में सियासत

बता दें कि हरदेव सिन्हा 29 जून को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचा था. सीएम से भेंट न होने की वजह से क्षुब्ध होकर युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. सुरक्षाकर्मियों ने युवक को झुलसता देख आनन-फानन में आग को बुझाया और घायल हुए हरदेव को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था. 60 प्रतिशत झुलस चुके हरदेव की 21 जुलाई को मौत हो गई. हरदेव धमतरी का रहने वाला था.

भाजयुमो ने बताया सरकार की संवेदनहीनता

भाजयुमो नेता अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह शासन की वादाखिलाफी का नतीजा है. उन्होंने इसे सरकार की संवेदनहीनता बताया. बीजेवाईएम ने बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए बेरोजगारों को शासकीय नौकरी या बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है. बीजेवाईएम ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री, और उनके सलाहकार थोड़ी संवेनशीलता दिखाते तो आज ऐसी घटना नहीं होती.

पढ़ें:-SPECIAL: कोरोना काल में सेकेंड हैंड गाड़ियों का बढ़ा कारोबार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बच रहे लोग

जिलाध्यक्ष आनंद यादव ने कहा की एक बेरोजगार युवक के पुकार को भूपेश सरकार ने अनसुना कर दिया. यही वजह है कि आज एक युवक नौकरी के आस में अपनी जिंदगी खो दिया. भाजयुमो ने अब शासन से मांग करते हुए कहा कि हरदेव के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा दे और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.