बलौदाबाजार : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की सही जानकारी के लिए शासन ने बायोमेट्रिक मशीन के जरिए शिक्षकों की अटेंडेंस दर्ज करवाने का फैसला लिया था. इसके लिए सभी स्कूलों में मशीन भी लगाई गई, लेकिन कसडोल और बिलाईगढ़ विकासखंड के अधिकांश स्कूलों मे इन मशीनों की हालात खस्ता हो चुकी है. सभी स्कूलों की मशीनों में अलग-अलग समस्या सामने आने के बाद फिर से रजिस्टर के सहारे ही शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है.
कसडोल और बिलाईगढ़ विकासखंड के अधिकांश स्कूल जंगलों से घिरे हुए हैं. जहां बिजली और मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है. ऐसे में इन स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन का वितरण तो कर दिया गया, लेकिन मशीनों में खामी की वजह इससे शिक्षकों की हाजिरी दर्ज नहीं हो पा रही है. बायोमेट्रिक मशीन में वाई फाई से कनेक्ट करने की सुविधा तो दी गयी है लेकिन जो मशीनें स्कूलों में दी गयी है वो निम्न स्तर की हैं. बार-बार खराबी आने की वजह से शिक्षकों ने अब इस मशीन में उपस्थित दर्ज करना ही बंद कर दिया है.
पढ़ें : गांधी @ 150: जब बापू ने बिलासपुर में रखे थे कदम, जानिए क्यों महिलाओं ने न्योछावर कर दिए थे जेवर
शिक्षकों ने इन मशीनों को लेकर आधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी आर के वर्मा ने इस बारे में चिप्स (छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी) को जानकारी भेजने की बात कही है.