बलौदा बाजार: सोमवार देर रात भटगांव थाना प्रभारी एचआर रात्रे (Bhatgaon police station in-charge HR Ratre) को अकेला पाकर कुछ लोगों ने मारपीट की थी. उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी.मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को मेडिकल और कोरोना जांच के लिए बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद भटगांव और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं शेष आरोपी फरार हैं. सभी आरोपियों को क्वारेंटाइन किया गया है.
बिलाईगढ़ SDOP ने बताया कि थाना प्रभारी से मारपीट के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे 2 नाबालिग हैं. आरोपियों का कोरोना टेस्ट भी किया गया. जिसमें 6 में से 5 आरोपियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोविड सेंटर प्रभारी प्रकाश कुर्रे ने बताया कि सभी 6 आरोपियों का कोरोना जांच किया गया. जिसमे 5 आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 6वें आरोपी को भी क्लोज संपर्क में आने की वजह से सभी को कोविड सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. कोरोना पॉजिटिव आए 5 आरोपियों के साथ छठे आरोपी में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद उसे कोविड सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है
15 दिनों में 3 बड़े नक्सलियों की बीमारी से मौत, पुलिस का दावा 5 डिविजनल कमेटी मेंबर की हालत गंभीर
विवाद सुलझाने गए थे थाना प्रभारी
SDOP संजय तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात भटगांव की एक महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी अपने एक कर्मचारी के साथ घटनास्थल पहुंचे थे. घटनास्थल पहुंचने से कुछ ही दूर पहले गाड़ी पंचर हो गया था. जिसे बनवाने ड्राइवर वहां से थाना आ गया था. जिसके बाद थाना प्रभारी को अकेला देख कुछ बदमाश थाना प्रभारी पर टूट पड़े और मारपीट की थी. अभी फिलहाल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई चल रही है. बाकी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी पतासाजी भटगांव पुलिस कर रही है.
जशपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने अंबिकापुर से किया गिरफ्तार
6 आरोपियों में 2 नाबालिग भी
SDOP ने बताया कि महिला ने फ़ोन पर मारपीट करने की शिकायत की थी. वहीं बदमाशों ने थाना प्रभारी के साथ भी मारपीट की थी. मारपीट करने वाले आरोपियों में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार और भी आरोपी मारपीट में संलिप्त थे जो फिलहाल फरार हैं. सभी की पतासाजी की जा रही है. गिरफ्तार किए आरोपियों में 2 आरोपी नाबालिग हैं. साथ ही इन सभी 6 आरोपियों का मेडिकल और कोरोना जांच किया गया. जिसमें 5 आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.