ETV Bharat / state

बलौदा बाजार को जल्द मिलेगा 600 बेड वाले कोविड केयर अस्पताल - कोरोना संक्रमण

बलौदा बाजार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नए कोविड केयर सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. आमजन के सहयोग और डीएमएफ राशि से 600 बिस्तर वाले कोविड केयर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. रविवार को सांसद सुनील सोनी और विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रस्तावित अस्पताल का निरीक्षण किया.

कोविड केयर अस्पताल, Covid Care Hospital
बलौदाबाजार को जल्द मिलेगा 600 बेड वाले कोविड केयर अस्पताल
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:27 PM IST

बलौदा बाजारः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय में सबसे बड़े कोविड अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. जिले के जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, दानदाताओं के सहयोग और डीएमएफ की राशि से 600 बिस्तर वाले कोविड केयर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. कोरोना के सामान्य रोगियों के साथ-साथ ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों का इलाज यहां किया जाएगा. रविवार को सांसद सुनील सोनी और विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रस्तावित अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर काम कर रहे मजदूरों, इंजीनियरों और तकनीकी कर्मचारियों से भी चर्चा की.

पहले फेज में 320 बेड बनकर होगा तैयार

जिले के नई मंडी परिसर में 600 बिस्तर वाले नए कोविड अस्पताल का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस सप्ताह के अंत तक इसके पहले चरण का काम पूरा होने की संभावना है. पहले चरण में 320 बिस्तर की तैयारी की जा रही है. जिसमें 120 ऑक्सीजन वाले बेड और 200 सामान्य बेड शामिल हैं. कोविड हॉस्पिटल का काम अब अंतिम चरण में है. अस्पताल में ट्रांसफार्मर, ऑक्सीजन पाइप लाइन, एसी, बिजली, पंखे, स्टोर सेटअप सहित पीने के पानी की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो चुके हैं. केवल शौचालय कुछ निर्माण कार्य बाकी है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

रायपुर: साइंस कॉलेज में खुला अस्थाई कोविड केयर सेंटर

जिले में हर रोज मिल रहे 800 नए मरीज

जिले में हर रोज करीब 800 नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिले की शासकीय कोविड अस्पतालों के सभी बेड भर चुके हैं. ऑक्सीजन बेड के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के 8 निजी अस्पतालों को भी कोरोना उपचार की अनुमति दी है. साथ ही जिला प्रशासन ने उपचार की शुल्क भी निर्धारित की है. जिससे अस्पताल प्रबंधन कोरोना मरीजों से अधिक पैसे न ले सकें. बावजूद इसके जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे है. जिले में फिलहाल 6 मई सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया गया है.

बलौदा बाजारः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय में सबसे बड़े कोविड अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. जिले के जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, दानदाताओं के सहयोग और डीएमएफ की राशि से 600 बिस्तर वाले कोविड केयर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. कोरोना के सामान्य रोगियों के साथ-साथ ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों का इलाज यहां किया जाएगा. रविवार को सांसद सुनील सोनी और विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रस्तावित अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर काम कर रहे मजदूरों, इंजीनियरों और तकनीकी कर्मचारियों से भी चर्चा की.

पहले फेज में 320 बेड बनकर होगा तैयार

जिले के नई मंडी परिसर में 600 बिस्तर वाले नए कोविड अस्पताल का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस सप्ताह के अंत तक इसके पहले चरण का काम पूरा होने की संभावना है. पहले चरण में 320 बिस्तर की तैयारी की जा रही है. जिसमें 120 ऑक्सीजन वाले बेड और 200 सामान्य बेड शामिल हैं. कोविड हॉस्पिटल का काम अब अंतिम चरण में है. अस्पताल में ट्रांसफार्मर, ऑक्सीजन पाइप लाइन, एसी, बिजली, पंखे, स्टोर सेटअप सहित पीने के पानी की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो चुके हैं. केवल शौचालय कुछ निर्माण कार्य बाकी है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

रायपुर: साइंस कॉलेज में खुला अस्थाई कोविड केयर सेंटर

जिले में हर रोज मिल रहे 800 नए मरीज

जिले में हर रोज करीब 800 नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिले की शासकीय कोविड अस्पतालों के सभी बेड भर चुके हैं. ऑक्सीजन बेड के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के 8 निजी अस्पतालों को भी कोरोना उपचार की अनुमति दी है. साथ ही जिला प्रशासन ने उपचार की शुल्क भी निर्धारित की है. जिससे अस्पताल प्रबंधन कोरोना मरीजों से अधिक पैसे न ले सकें. बावजूद इसके जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे है. जिले में फिलहाल 6 मई सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.