ETV Bharat / state

बलौदाबाजार जिला प्रशासन की 'नगद संगवारी' परियोजना को मिला राष्ट्रीय पहचान - पेंशन योजना

'नगद संगवारी' परियोजना के लिए बलौदाबजार को हैदराबाद में आयोजित एक सेमिनार में पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही अन्य राज्यों के लोगों ने भी इस योजना में रूचि दिखाते हुए इसे अपने राज्यों में भी लागू करवाने की बात कही.

Nagad Sangwari Project
नगद संगवारी परियोजना की टीम
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 8:08 AM IST

बलौदाबाजार: केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित पेंशन योजनाओं की भुगतान प्रक्रिया में सरलता लाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के मार्गदर्शन में अगस्त 2019 में घर-घर पेंशन सेवा ’नगद संगवारी’ परियोजना की शुरूआत की गई. इसके लिए बलौदाबजार को आईटी राजधानी हैदराबाद में आयोजित एक सेमिनार में पुरस्कृत किया गया है.

बलौदाबाजार जिला प्रशासन की 'नगद संगवारी' परियोजना को मिला राष्ट्रीय पहचान

इस योजना के तहत लोग घर बैठे अपना पेंशन ले सकते हैं. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष पांडे के नेतृत्व में जिले के सभी विकासखंड़ों और नगरीय निकायों में 'नगद संगवारी' की टीम पेंशनधारियों के घर पहुंच नगद पेंशन का भुगतान कर रही है. जिला प्रशासन की इस पहल से बुजुर्गों और दिव्यांग पेंशनधारियों को पोंशन राशि निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी.

Nagad Sangwari Project
बुजुर्ग को घर बैठे मिला पेंशन

परियोजना की हुई तारीफ

हैदराबाद में बीते दिनों आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भी बलौदाबाजार के 'नगद संगवारी' परियोजना ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. इस पांच दिवसीय सेमिनार में लगभग 19 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. सेमिनार में इस योजना की सराहना की गई. प्रोग्राम के डायरेक्टर प्रोग्राम डायरेक्टर जीवी सत्यनारायण ने टीम 'नगद संगवारी' को पेंशन भुगतान प्रक्रिया में नये परिवर्तन, सरलीकरण और पारदर्शिता लाने के लिए जिला प्रशासन को बधाइयां दी.

Nagad Sangwari Project
बुजुर्ग महिला को घर में मिला पेंशन

इस पहल के लिए जिले को पुरस्कृत भी किया गया है. इसके साथ ही सेमिनार में मौजूद अन्य राज्यों के लोगों ने भी इस योजना में रूचि दिखाते हुए इस योजना को अपने राज्यों में भी लागू करवाने की बात कही है.

Nagad Sangwari Project
नगद संगवारी परियोजना पर चर्चा

योजना को मिल रहा बेहतर रिस्पांस

समाज कल्याण बलौदाबाजार की उप संचालक आशा शुक्ला ने बताया कि बलौदाबाजार में नगद संगवारी परियोजना की शुरुआत पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में अगस्त 2019 में शुरू की गई थी. योजना का बेहतर परिणाम देखते हुए सितंबर महीने में इसे पूरे जिले में लागू किया गया. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत लगभग 1 लाख 5 हजार से ज्यादा पेंशनधारी घर बैठे पेंशन सेवा का लाभ उठा रहे हैं. वहीं जनवरी 2020 तक लगभग दो करोड़ पेंशन राशि का भुगतान नगद संगवारी के माध्यम से किया जा चुका है.

जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि नगद संगवारी का काम केवल पेंशन भुगतान तक नहीं रहेगा बल्कि अन्य विभागीय योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता राशि, स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति, आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं की मानदेय राशि आदि का भी नगद भुगतान इसके माध्यम से किया जाएगा.

बलौदाबाजार: केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित पेंशन योजनाओं की भुगतान प्रक्रिया में सरलता लाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के मार्गदर्शन में अगस्त 2019 में घर-घर पेंशन सेवा ’नगद संगवारी’ परियोजना की शुरूआत की गई. इसके लिए बलौदाबजार को आईटी राजधानी हैदराबाद में आयोजित एक सेमिनार में पुरस्कृत किया गया है.

बलौदाबाजार जिला प्रशासन की 'नगद संगवारी' परियोजना को मिला राष्ट्रीय पहचान

इस योजना के तहत लोग घर बैठे अपना पेंशन ले सकते हैं. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष पांडे के नेतृत्व में जिले के सभी विकासखंड़ों और नगरीय निकायों में 'नगद संगवारी' की टीम पेंशनधारियों के घर पहुंच नगद पेंशन का भुगतान कर रही है. जिला प्रशासन की इस पहल से बुजुर्गों और दिव्यांग पेंशनधारियों को पोंशन राशि निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी.

Nagad Sangwari Project
बुजुर्ग को घर बैठे मिला पेंशन

परियोजना की हुई तारीफ

हैदराबाद में बीते दिनों आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भी बलौदाबाजार के 'नगद संगवारी' परियोजना ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. इस पांच दिवसीय सेमिनार में लगभग 19 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. सेमिनार में इस योजना की सराहना की गई. प्रोग्राम के डायरेक्टर प्रोग्राम डायरेक्टर जीवी सत्यनारायण ने टीम 'नगद संगवारी' को पेंशन भुगतान प्रक्रिया में नये परिवर्तन, सरलीकरण और पारदर्शिता लाने के लिए जिला प्रशासन को बधाइयां दी.

Nagad Sangwari Project
बुजुर्ग महिला को घर में मिला पेंशन

इस पहल के लिए जिले को पुरस्कृत भी किया गया है. इसके साथ ही सेमिनार में मौजूद अन्य राज्यों के लोगों ने भी इस योजना में रूचि दिखाते हुए इस योजना को अपने राज्यों में भी लागू करवाने की बात कही है.

Nagad Sangwari Project
नगद संगवारी परियोजना पर चर्चा

योजना को मिल रहा बेहतर रिस्पांस

समाज कल्याण बलौदाबाजार की उप संचालक आशा शुक्ला ने बताया कि बलौदाबाजार में नगद संगवारी परियोजना की शुरुआत पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में अगस्त 2019 में शुरू की गई थी. योजना का बेहतर परिणाम देखते हुए सितंबर महीने में इसे पूरे जिले में लागू किया गया. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत लगभग 1 लाख 5 हजार से ज्यादा पेंशनधारी घर बैठे पेंशन सेवा का लाभ उठा रहे हैं. वहीं जनवरी 2020 तक लगभग दो करोड़ पेंशन राशि का भुगतान नगद संगवारी के माध्यम से किया जा चुका है.

जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि नगद संगवारी का काम केवल पेंशन भुगतान तक नहीं रहेगा बल्कि अन्य विभागीय योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता राशि, स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति, आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं की मानदेय राशि आदि का भी नगद भुगतान इसके माध्यम से किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.