बलौदा बाजार: स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में प्रदेश के सभी प्रशासनिक कार्यालय में 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया गया. बलौदा बाजार के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने सभाकक्ष में भी जिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी.
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि स्वंतत्रता संग्राम में शहीद हुए "वीर सेनानियों" को हमें नहीं भूलना चाहिए.