बलौदा बाजार: हिरमी गांव के अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में आक्सीजन सिलेंडर फटने से 3 मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से ही मजदूर वर्ग गुस्साए हुए हैं. गुस्साये मजदूरों और ग्रामीणों ने काम बंद कर संयंत्र का गेट जाम कर दिया. काफी हंगामे के बाद प्रबंधन के साथ मजदूरों का समझौता हुआ. मृत मजदूर के परिवार को 35 लाख रुपये, रेगुलर सप्लाई नौकरी दी जाने की बात पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ.घटना की जानकारी के बाद सीएम बघेल ने दुख व्यक्त किया है.
-
तीन श्रमिकों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुःख
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बलौदाबाजार जिले के ग्राम हिरमी में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन श्रमिकों की हुई है मृत्यु।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए जिला प्रशासन…
">तीन श्रमिकों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुःख
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 18, 2023
बलौदाबाजार जिले के ग्राम हिरमी में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन श्रमिकों की हुई है मृत्यु।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए जिला प्रशासन…तीन श्रमिकों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुःख
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 18, 2023
बलौदाबाजार जिले के ग्राम हिरमी में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन श्रमिकों की हुई है मृत्यु।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए जिला प्रशासन…
सीएम ने जताया दुख: इस हादसे की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर करते हुए जिला को प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बलौदा बाजार के हिरमी गांव का है. यहां बीते रात अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में आक्सीजन सिलेंडर फट गया. घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि तीनों मजदूरों की बॉडी 35 से 40 फीट ऊपर उछल गई थी. तीनों का शव क्षतिग्रक्षत हो गया.
ऐसे हुआ समझौता: अल्टाटेक सीमेंट संयंत्र में हुए हादसे में कंपनी प्रबंधन ने शुरुआत में पल्ला झाड़ने का प्रयास किया. हालांकि मजदूरों के परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. देर रात दोनों पक्षों में समझौता हुआ. मजदूरों के परिजनों को कंपनी में स्थाई नौकरी न देकर ठेकेदार के अंदर ही नौकरी देने की बात तय की गई. साथ ही 35 लाख रूपये मुआवजा राशि देने की बात पर लिखित समझौता हुआ.
हिरमी अल्ट्राटेक सीमेंट सयंत्र में मंगलवार दोपहर 3 बजे के आस-पास ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हादसा हुआ. जिसमें 3 लोगो की मौत हो गयी है. घायलों को उपचार के लिए भेजा गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हेड-क्वाटर और थाने से पुलिस की टीम भेजी गई है. -दीपक कुमार झा, एसएसपी
सुरक्षा में चूक की आशंका: अल्टाटेक सीमेंट संयंत्र में हुए इस हादसे को लेकर आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षा में कमी के कारण ये बड़ा हादसा हुआ है. बता दें कि कुछ दिन पहले 7 जुलाई को कुकुरडीह गांव में नवनिर्माणधीन सीमेंट संयंत्र में काम के दौरान मजदूर की मौत हो गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है. मजदूर बाहरी राज्य का था. इसलिए कम मुआवजा देकर परिजनों को विदा कर दिया गया था. कुकुरडीह अल्ट्राटेक में हुए हादसे में मृतक के परिजनों पर दबाव बनाकर 4 लाख 50 हजार का मुआवजा दिया गया था.