ETV Bharat / state

नसबंदी मामले में फंसी नर्स डागेश्वरी यदु पर एक और केस दर्ज - , स्वास्थ्य विभाग

साल 2012 में नर्स डागेश्वरी शासकीय अस्पताल बलोदा बाजार में पदस्थ थी, जहां उसके खिलाफ नसबंदी के दौरान हुई महिला की मौत मामले में आरोपी डागेश्वरी यदु पर एक और एफआईआर दर्ज हुई है.

नसबंदी मामले में फंसी नर्स डागेश्वरी यदु पर एक और केस दर्ज
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 11:59 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 12:12 PM IST

बलौदाबाजारः नसबंदी के दौरान हुई महिला की मौत मामले में आरोपी डागेश्वरी यदु के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है. रामूराम साहू नाम के व्यक्ति ने नर्स डागेश्वरी के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामू ने डागेश्वरी पर नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है.

नर्स डागेश्वरी यदु पर एक और केस दर्ज

रामू ने रिपोर्ट में लिखा है कि साल 2012 में नर्स डागेश्वरी शासकीय अस्पलात बलोदा बाजार में पदस्थ थी, वह मुझे जानती थी. उसने मेरे घर आकर मुझसे कहा कि अस्पताल में वार्ड बॉय और कंपाउंडर की पोस्ट निकल रहा है, मेरी पहुंच सीएमओ एवं स्वास्थ्य मंत्री के अधिकारियों तक है. बेटी और दामाद की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख पचास हजार रुपए लिए थे. उसकी बातों पर विश्वास कर और बेरोजगारी की अत्यधिक समस्या देखते हुए ढाई लाख रुपए उसे दिए लेकिन उसने न ही नौकरी लगाई और न पैसे लौटाए. इसके बाद रामू ने नर्स डागेश्वरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया.

महिला की मौत के मामले में जेल में बंद है नर्स

वहीं इस मामले पर एसडीओपी राजेश जोशी ने बताया कि आरोपी डागेश्वरी यदु वर्तमान में नसबंदी के दौरान महिला की मौत के मामले में जेल में बंद है. नर्स के खिलाफ पूर्व में भी अन्य अपराध दर्ज है. इस मामले पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. साथ ही जो लोग इस मामले में शामिल हैं पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

बता दें कि नसबंदी के दौरान पलारी के गुमा की रहने वाली पूर्णिमा की मौत हुई थी. ETV भारत की खबर के बाद इस मामले में पुलिस ने डागेश्वरी पर नकेल कसी थी.

बलौदाबाजारः नसबंदी के दौरान हुई महिला की मौत मामले में आरोपी डागेश्वरी यदु के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है. रामूराम साहू नाम के व्यक्ति ने नर्स डागेश्वरी के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामू ने डागेश्वरी पर नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है.

नर्स डागेश्वरी यदु पर एक और केस दर्ज

रामू ने रिपोर्ट में लिखा है कि साल 2012 में नर्स डागेश्वरी शासकीय अस्पलात बलोदा बाजार में पदस्थ थी, वह मुझे जानती थी. उसने मेरे घर आकर मुझसे कहा कि अस्पताल में वार्ड बॉय और कंपाउंडर की पोस्ट निकल रहा है, मेरी पहुंच सीएमओ एवं स्वास्थ्य मंत्री के अधिकारियों तक है. बेटी और दामाद की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख पचास हजार रुपए लिए थे. उसकी बातों पर विश्वास कर और बेरोजगारी की अत्यधिक समस्या देखते हुए ढाई लाख रुपए उसे दिए लेकिन उसने न ही नौकरी लगाई और न पैसे लौटाए. इसके बाद रामू ने नर्स डागेश्वरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया.

महिला की मौत के मामले में जेल में बंद है नर्स

वहीं इस मामले पर एसडीओपी राजेश जोशी ने बताया कि आरोपी डागेश्वरी यदु वर्तमान में नसबंदी के दौरान महिला की मौत के मामले में जेल में बंद है. नर्स के खिलाफ पूर्व में भी अन्य अपराध दर्ज है. इस मामले पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. साथ ही जो लोग इस मामले में शामिल हैं पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

बता दें कि नसबंदी के दौरान पलारी के गुमा की रहने वाली पूर्णिमा की मौत हुई थी. ETV भारत की खबर के बाद इस मामले में पुलिस ने डागेश्वरी पर नकेल कसी थी.

Intro:नसबंदी के दौरान महिला के मौत की आरोपी डागेश्वरी वर्मा ने के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है।।

प्रार्थी रामूराम साहू ने एन एम नर्स डागेश्वरी के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथी रामू में नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की थोखाथड़ी का आरोप लगाया है।।

रामूराम ने रिपोर्ट में दर्ज कराया है कि

सन 2012 में नर्स डागेश्वरी शशकीय अस्प्ताल बलोदा बाजार में थी वह मुझे जानती थी।
उसने मेरे घर आकर मुझसे कहा कि आपकी बेटी बायो विषय से 12वीं पास की । अस्पताल में वार्ड बॉय और कंपाउंडर का पोस्ट निकल रहा है और मेरी पहुंच सीएमओ एवं स्वास्थ्य मंत्री के अधिकारियों तक है,



Body:मेरी बेटी और दामाद को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख पचास हजार रुपए लिए। उसकी बातों पर विश्वास कर और बेरोजगारी की अत्यधिक समस्या देखते हुए ढाई लाख रुपए उसे दिए लेकिन उसने ना ही नौकरी लगाई और ना पैसे लौटाए।।

जिसके बाद उसने नर्स डागेश्वरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।।

वह पुलिस ने धारा 154 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।
वहीं इस मामले पर एसडीओपी राजेश जोशी ने बताया आरोपी डागेश्वरी यदु वर्तमान में नसबंदी के दौरान महिला की मौत के मामले पर जेल में बंद है।नर्स के खिलाफ पूर्व में भी अन्य अपराध दर्ज है।। इस मामले पर पुलिस जांच कर कारवाही करेगी, साथ ही जो लोग इस मामले में शामिल है पुलिस उनके खिलाफ भी कार्यवाही करेगी।।



Conclusion:बतादे कि नसबंदी के दौरान पलारी के गुमा की रहने वाली पूणिमा की मौत हुई थी जिकसे बाद से ही ईटीवी भारत द्वारा लगातार खबरों के प्रकाशन से लोगो को के बीच समाचार पहुच रहे है। कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें पूर्व में डागेश्वरी ने लोगों के ऐसा कृत्य किया है। वह अब खुलकर सामने आकर पुलिस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा रहे है।।



बाईट

एसडीओपी

राजेश जोशी

Last Updated : Jun 21, 2019, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.