ETV Bharat / state

बेटे के जन्मदिन पर फिजूलखर्ची के बजाय अमिष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 21 हजार रुपए

बलौदाबाजार के अमिष डहरिया ने अपने बेटे के जन्मदिन पर फिजूलखर्ची के बजाय मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) में 21 हजार रुपए दान किए हैं. ताकि कोरोना से जंग और वैक्शीनेशन में इसका उपयोग हो सके. कसडोल के अमिष डहरिया ने अपने परिवार के साथ यह पूरा फैसला लिया. अमिष ने तहसीलदार से मुलाकात कर इस पैसे को सीएम राहत कोष में जमा कराया.

Amish Dahria of Balodabazar donated 21 thousand rupees
अमिष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 21 हजार रुपए
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 11:01 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल के अमिष डहरिया ने अपने बेटे के जन्मदिन पर सीएम रिलीफ फंड में 21 हजार रुपये दान किए हैं. ताकि कोरोना से जंग और वैक्शीनेशन में इसका उपयोग हो सके. अमिष डहरिया ने अपने परिवार के साथ यह पूरा फैसला लिया. अमिष ने तहसीलदार से मुलाकात कर इस पैसे को सीएम राहत कोष में जमा कराया. अमिष ने इस अवस पर कहा कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है. लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा बेटे के जन्मदिन पर फिजूलखर्ची के बजाय जरूरी काम के लिए दान करना जरूरी समझा.

अमिष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 21 हजार रुपए

फिजूलखर्ची की बजाय सरकार की मदद को आगे आए अमिष

अमिष का कहना है कि कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन एक मात्र उपाय है. सरकार को वैक्सीनेशन खरीदने के लिए राशि की जरूरत है. ऐसे में सरकार के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उन्होंने 21 हजार रुपये सीएम रिलीफ फंड में दान देकर एक छोटी सी मदद की कोशिश की है. इसके साथ ही अमिष डहरिया ने सभी लोगों से निवेदन भी किया है कि वह फिजूलखर्ची को रोककर सरकार की मदद के लिए आगे आए. तभी कोरोना से इस लड़ाई में प्रदेश और देश की जीत हो सकेगी. उन्होंने कहा कि हमने जो आज एक शुरुआत की है. उसे सबको आगे बढ़ाना चाहिए.

आज से शुरू हुआ एग्जाम फ्रॉम होम, प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका लेने स्कूल पहुंचे छात्र

पहले भी करते आए हैं जनहित के काम

अमिष डहरिया बसना में मनरेगा में इंजीनियर हैं. वह पहले भी जनता के हित में जुड़े कार्य करते आए हैं. अमिष डहरिया के साथ-साथ उनका पूरा परिवार शिक्षित है और सभी सामाजिक कार्य मे अपना योगदान देते रहते हैं. आज निश्चित ही डहरिया परिवार ने इस विकट परिस्थितियों में सरकार की मदद के लिए अपना कदम बढ़ाया है. जिसकी कसडोल तहसीलदार श्यामा पटेल (Kasdol Tehsildar Shyama Patel) ने भी सराहना की है. उनका कहना है कि अन्य लोगों को भी इससे सीख लेकर सरकार की मदद करनी चाहिए.

बलौदाबाजार: कसडोल के अमिष डहरिया ने अपने बेटे के जन्मदिन पर सीएम रिलीफ फंड में 21 हजार रुपये दान किए हैं. ताकि कोरोना से जंग और वैक्शीनेशन में इसका उपयोग हो सके. अमिष डहरिया ने अपने परिवार के साथ यह पूरा फैसला लिया. अमिष ने तहसीलदार से मुलाकात कर इस पैसे को सीएम राहत कोष में जमा कराया. अमिष ने इस अवस पर कहा कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है. लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा बेटे के जन्मदिन पर फिजूलखर्ची के बजाय जरूरी काम के लिए दान करना जरूरी समझा.

अमिष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 21 हजार रुपए

फिजूलखर्ची की बजाय सरकार की मदद को आगे आए अमिष

अमिष का कहना है कि कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन एक मात्र उपाय है. सरकार को वैक्सीनेशन खरीदने के लिए राशि की जरूरत है. ऐसे में सरकार के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उन्होंने 21 हजार रुपये सीएम रिलीफ फंड में दान देकर एक छोटी सी मदद की कोशिश की है. इसके साथ ही अमिष डहरिया ने सभी लोगों से निवेदन भी किया है कि वह फिजूलखर्ची को रोककर सरकार की मदद के लिए आगे आए. तभी कोरोना से इस लड़ाई में प्रदेश और देश की जीत हो सकेगी. उन्होंने कहा कि हमने जो आज एक शुरुआत की है. उसे सबको आगे बढ़ाना चाहिए.

आज से शुरू हुआ एग्जाम फ्रॉम होम, प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका लेने स्कूल पहुंचे छात्र

पहले भी करते आए हैं जनहित के काम

अमिष डहरिया बसना में मनरेगा में इंजीनियर हैं. वह पहले भी जनता के हित में जुड़े कार्य करते आए हैं. अमिष डहरिया के साथ-साथ उनका पूरा परिवार शिक्षित है और सभी सामाजिक कार्य मे अपना योगदान देते रहते हैं. आज निश्चित ही डहरिया परिवार ने इस विकट परिस्थितियों में सरकार की मदद के लिए अपना कदम बढ़ाया है. जिसकी कसडोल तहसीलदार श्यामा पटेल (Kasdol Tehsildar Shyama Patel) ने भी सराहना की है. उनका कहना है कि अन्य लोगों को भी इससे सीख लेकर सरकार की मदद करनी चाहिए.

Last Updated : Jun 1, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.