बलौदाबाजार : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन घोषित है. ऐसे हालातों में लोगों की मदद और मूलभूत सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इस क्रम में प्रशासन ने जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र में राशन और दवाई के लिए ऑन व्हील सेवा शुरू की है.
इस सेवा के जरिए राशन, दवाई और भोजन पैकेट की निःशुल्क रूप से जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाने की सेवा दी जा रही है. बता दें कि प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक लोग अपनी जरूरत के समानों के लिए बुकिंग योजना के तहत समान मंगवा सकेंगे.
इन नंबर पर करें संपर्क
- 88238-44980
- 96692- 34579
दोनों नंबर पर सम्पर्क कर जरूरत के अनुसार मांग की बुकिंग किए जा सकते हैं. सामान की आपूर्ति उसी दिन 12 बजे के बाद कर दी जाएगी.