मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले में पिछले कुछ दिनों से एक दंतैल हाथी की दहशत बनी हुई है. यह दंतैल हाथी पहले चिरमिरी वन परिक्षेत्र में था, जो अब केल्हारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है. हाथी के क्षेत्र बदलने की खबर लगते ही वन विभाग के कर्मचारी सतर्क हो गए हैं. आसपास के ग्रामीणों को भी अलर्ट किया जा रहा है.
आसपास के गांवों में हाई अलर्ट : एमसीबी जिले में केल्हारी वन परिक्षेत्र के अधिकारी रघुराज सिंह ने कहा कि यह दंतैल हाथी काफी बड़ा और खतरनाक हो सकता है. इसलिए सभी ग्रामीणों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है. वन विभाग की टीम दंतैल हाथी के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है.
दंतैल हाथी से ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें किया गया है. गांववालों को रात में घर के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. : रघुराज सिंह, अधिकारी, केल्हारी वन परिक्षेत्र
मध्य प्रदेश की ओर जाने की संभावना : वन विभाग की टीम ने अनुमान लगाया है कि हाथी देर रात मध्य प्रदेश की ओर बढ़ सकता है. ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने अपील की गई है.
सिद्ध बाबा पहाड़ में मचाई दहशत : इससे पहले यह दंतैल हाथी ने चिरमिरी के सिद्ध बाबा पहाड़ में पिछले दो दिनों से आतंक मचा रखा था. यह हाथी लगातार चिरमिरी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा था, जिससे वहां के ग्रामीणों में भय का माहौल था.