नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है. धान खरीदी के साथ ही धान का अवैध परिवहन भी बढ़ गया है. जिस पर प्रशासन की नजर बनी हुई हैं. इधर नारायणपुर में बीते साल हुए धान गबन के मामले में कार्रवाई हुई है.
600 क्विंटल धान गबन के मामले में कार्रवाई: नारायणपुर जिले के धौड़ाई धान खरीदी केंद्र से 600 क्विंटल धान गबन किए जाने की शिकायत हुई. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे. जांच टीम ने खरीदी केंद्र से 600 क्विंटल धान गबन किया जाना पाया. जिसके बाद खरीदी संचालक नारायण नाग के खिलाफ धौड़ाई थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इसके साथ ही 600 क्विंटल धान की रकम आरोपी से वसूल करने के आदेश जारी किए गए.
धान गबन में 19 लाख की रिकवरी: जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन ने बताया कि साल 2023-24 में धौड़ाई केंद्र में धान खरीदी के दौरान दो राइस मिलर को 240 और 360 क्विंटल का डीओ काटा गया था. लेकिन धौड़ाई धान खरीदी केंद्र के संचालक नारायण नाग ने धान नहीं दिया. फर्जी तरीके से धान देने के पर्ची में हस्ताक्षर करा लिया गया. 600 क्विंटल धान गबन के मामले में जांच हुई थी. जांच के बाद एफआईआर और वसूली का निर्देश दिया गया था. आरोपी ने वसूली के 19 लाख रुपये जमा कर दिया है. मामले में FIR दर्ज कराया गया है. जिस पर कार्रवाई जारी है.