बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ इलाके में नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर नाबालिग को भगाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही नाबालिग को आरोपी के कब्जे से छुड़वाकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही युवक को न्यायिक रिमांड़ में जेल भेज दिया गया है.
17 अगस्त को शाम 4 बजे नाबालिक युवती के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि सुबह 10 बजे से नाबालिग नहीं मिल रही है. उसे गांव का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. इसके बाद से पुलिस नाबालिक युवती और आरोपी गुलमोहर बंजारे की तलाश कर रही थी. पुलिस को इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि युवती और युवक जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में युवक के रिश्तेदार के घर में रुके हुए हैं. जानकारी मिलते ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना की गई. पामगढ़ में आरोपी गुलहर बंजारे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: जशपुर: खेत में मिली नाबालिग छात्रा की लाश, 16 अगस्त से थी लापता
नाबालिगों से बढ़े अपराध
प्रदेश में नाबालिगों से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. पुलिस लगातार केस पर कार्रवाई भी कर रही है. हाल के दिनों में हुई कार्रवाई पर नजर डाली जाए तो नाबालिग का अपहरण कर रेप के करने के आरोप में 4 युवकों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोंडागांव में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जशपुर में 16 अगस्त से लापता छात्रा की मंगलवार को मक्के के खेत से लाश मिली है. पुलिस इसे हत्या का केस मान रही है. हत्या के बाद छात्रा की लाश को खेत में दफनाकर छुपाने की कोशिश की गई थी.