भाटापारा: सिमगा में एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. ACB ने सब इंजीनियर सुशील अग्रवाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सब इंजीनियर 12 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. पीड़ित सरपंच पति ने मामले की ACB से शिकायत की थी, जिसके बाद सब इंजीनियर पर कार्रवाई की गई है.
पढ़ें: एसीबी ने 4 आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा
करहुल पंचायत के पूर्व सरपंच के पति ने बताया कि 5 लाख का सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण के बाद सत्यापन और मूल्यांकन होना था. इसके बाद निर्माण कार्य में राशि की अंतिम किश्त पंचायत को प्राप्त होती है. सब इंजीनियर सुशील अग्रवाल मौके का फायदा उठाना चाहा. सीसी रोड निर्माण कार्य का मूल्यांकन और सत्यापन के एवज में रिश्वत की मांग की.
पढ़ें: किसान से रिश्वत लेने की कार्रवाई पर ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ नाराज, ACB पर लगाया ये आरोप
पूर्व सरपंच पति ने एसीबी से मामले की शिकायत की. आरोपी सब इंजीनियर ने 12 हजार रुपये की मांग की थी. 2 महीने के बाद ACB ने कार्रवाई की है. सब इंजीनियर को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
अंबिकापुर और जगदलपुर में कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में ACB की टीम ने बुधवार को कई जगह कार्रवाई की है. बुधवार को ईओडब्ल्यू/एसीबी के निदेशक आरिफ शेख के निर्देश पर एसीबी यूनिट अंबिकापुर, जगदलपुर एवं रायपुर की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले चार अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है.
1 लाख रुपये की रिश्ववत की मांग
प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके द्वारा नाले में पुलिया का निर्माण कराया गया था. प्रार्थी ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में हुए खर्च के भुगतान के लिए विनय गुप्ता, सीईओ, जनपद पंचायत, रामचन्द्रपुर, जिला बलरामपुर के द्वारा 1 लाख रुपये की मांग की गई. प्रार्थी की शिकायत का सत्यापन कर एसीबी अंबिकापुर की यूनिट ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी विनय गुप्ता को प्रथम किश्त में 60 हजार रुपये नकद लेते पकड़ा है.