भाटापारा: 28 जुलाई 2019 को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परिक्षा मंडल की ओर आयोजित सहायक शिक्षक विज्ञान लैब अटेन्डर की भर्ती परीक्षा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धांधली का आरोप लगा रहा है. इसे लेकर शहर के फव्वारा चौक पर ABVP कार्यकर्ताओं ने व्यापमं के सलाहकार प्रदीप चौबे का पुतला जलाया.
ABVP का आरोप है कि 28 जुलाई 2019 को व्यापमं की ओर से शिक्षक विज्ञान लैब अटेन्डर की परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन 6 जुलाई को ही व्यापमं की ओर से मॉडल आन्सर रिलीज कर दिए गए. इससे परीक्षा में भाग लेने वाले 3 लाख परीक्षार्थियों का भविष्य दांव पर लग गया.
ABVP ने किया पुतला दहन
इसके विरोध में ABVP के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी केशरी भाटापारा पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर व्यापमं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही व्यापमं के सलाहकार प्रदीप चौबे का पुतला दहन भी किया. इस दौरान पुलिस ने पुतला जलाने से रोकने का प्रयास किया. कार्यकर्ता सड़क पर दौड़-दौड़ कर पुतले को पुलिस के हाथों से दूर रखने का प्रयास करते दिखाई दिए.
दोबारा परीक्षा कराने की मांग
ABVP ने इस दौरान व्यापमं से दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है. सन्नी केशरी ने बताया की ABVP ने बीते 2 जुलाई को रायपुर कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपकर परीक्षा में धांधली की जांच की मांग की है. साथ ही इससे प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की है.