बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई.
बिलाईगढ़ ब्लॉक में अवैध परिवहन करने का सिलसिला लगातार जारी है. फिर चाहे वो मुरुम का अवैध उत्खनन हो, रेत का अवैध उत्खनन हो या लाल ईंट का. इन्ही के उत्खनन में लगे एक ट्रैक्टर की चपेट में दो व्यक्ति आ गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया.
धनसीर जा रहे थे दोनों व्यक्ति
जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकल में सवार दो व्यक्ति धनसीर जा रहे थे. बिलाईगढ़ देना बैंक के पास पहुंचते ही लाल ईंट से भरे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकल को टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकल चालक ट्रेक्टर के चक्के के नीचे आ गाय. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. मोटरसाइकल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने हादसे का शिकार हुए दोनों व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया.
सूरजपुर: पेंडारी घाट में ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत
भारी वाहनों का होता है आवागमन
पुलिस ने फिलहाल कार्रवाई करते हुए लाल ईंट से भरे ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि बिलाईगढ़ में भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है. जिससे कई बार छोटे या दुपहिया वाहन चालक भारी वाहनों या फिर लोडेड वाहनों की चपेट में आ जाते हैं. शहर के अंदर फर्राटे भरते इन वाहनों पर जिम्मेदार अधिकारी भी लगाम नहीं लगा पा रहे हैं.