बालौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण दिनों दिन कम हो रहा है. जिले में आज पॉजिटिविटी(positivity rate) दर 3 प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है. लेकिन अभी भी मौत का आंकड़ा बरकरार है. जिले में आज केवल 78 नए कोरोना संक्रमत(corona positive) मरीजों की पहचान की गई है. लेकिन 5 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिले में अभी भी 1900 से ज्यादा एक्टिव केस (active case) है. जिसे लेकर प्रशासन की चिंताए बनी हुई है. लेकिन फिर भी लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की सख्ती अब देखने को नहीं मिल रही है. जिले में शराब दुकानों सहित सभी दुकानों को 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर लोगों को परेशान कर रहा है.
बलौदाबाजार में शुक्रवार को मिले 140 नए कोरोना संक्रमित मरीज
जिले में कम नहीं हो रहे मौत के आंकड़े
जिले में 2 हजार 769 लोगो का कोरोना जांच(corona test) किया गया है. जिसमें 78 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हजार 300 हो गई है. वहीं आज 73 मरीजों के ठीक हो गए है. लेकिन जिले में अभी भी 1904 एक्टिव केस है. जिनका इलाज कोविड अस्पताल(Covid-19 hospital) और होम आइसोलेशन(home isolation) में जारी है.ज्यादातर मरीज का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. अब तक कोरोना से कुल मौतों की संख्या 490 तक पहुंच गई है.
बालौदाबाजार जिले में 12 हजार लोगों के टीकाकरण का रखा गया लक्ष्य
45+ वाले टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच रहे कोविड जांच केंद्र
जिले में कोरोना संक्रमण कम जरूर हो रहा है लेकिन वही दूसरी ओर टीकाकरण अभियान के लिए लोग अब तक जागरूक नहीं है. रविवार को केवल 82 लोग ही टीकाकरण के लिए पहुंचे. जिले में कई ऐसे टीकाकरण केंद्र (vaccination center) है. जहां एक भी टीका नहीं लगाया गया है. ऐसे में प्रशासन का 100% टीकाकरण का सपना बस सपना ही रहता दिख रहा है. जिले में अभी भी 45+ के 1 लाख 10 हजार लोगों को अब तक टीका(vaccine) नहीं लग पाया है. ऐसे में प्रशासन क्या कदम उठाएगी यह देखने वाली बात है.