ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में 600 कट्टा महुआ जब्त, बिना अनुमति हो रहा था परिवहन - balaodabazar news

बिलाईगढ़ में गुरुवार की देर रात महुआ से भरा एक ट्रक जब्त किया गया है. एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.

600-katta-mahua-seized-in-balodabazar
बलौदाबाजार में 600 कट्टा महुआ जब्त
author img

By

Published : May 1, 2020, 6:59 PM IST

Updated : May 1, 2020, 7:49 PM IST

बलौदाबाजार: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, साथ ही किसी भी समान के परिवहन के लिए आदेश अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन बिलाईगढ़ में 600 कट्टा महुआ बिना अदेश के ही ले जाया जा रहा था, जिसको पुलिस ने देर रात जब्त कर लिया .

बलौदाबाजार में 600 कट्टा महुआ जब्त

मामला बिलाईगढ़ के बसना में स्थित कारीपाठ राइसमिल के पास का है, जहां एक ट्रक में भारी मात्रा में महुआ का परिवहन किया जा रहा था, जिसकी जानकारी एसडीएम के.सोरी को मिली. जानकारी के मुताबिक महुआ को डंप करने के लिए बिलासपुर ले जाया जा रहा था.

जांच में मिला 600 कट्टा महुआ

सूचना मिलने पर SDM ने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को मौके पर तलब किया,एसडीएम सोरी के आदेश पर नायाब तहसीलदार अश्वनी चंद्रा ने वन विभाग कार्यालय के बैरियर के पास ट्रक को रोककर सत्यापन कराया. जहां शुरुआती जांच में ट्रक में 600 कट्टा महुआ पाया गया.

ट्रक मालिक के पास नहीं थी परिवहन की अनुमति

जानकारी के मुताबिक ट्रक मालिक ने कृषि उपज मंडी से महुए का लाइसेंस ले रखा था. वहीं भंडारण की स्वीकृति भी ली थी. लेकिन मालिक ने महुए के परिवहन करने के लिए अनुमति नहीं ली थी. जिसपर SDM ने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को पूरी जांच होने तक ट्रक को आगे नहीं ले जाने के निर्देश दिए. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए मामले को मंडी प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया है.

बता दें छत्तीसगढ़ शासन ने अभी तक महुआ खरीदी की शुरुआत नहीं की है. ऐसे में महुआ से भरा ट्रक मिलना कई सवालिया निशान खड़े करता है.

बलौदाबाजार: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, साथ ही किसी भी समान के परिवहन के लिए आदेश अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन बिलाईगढ़ में 600 कट्टा महुआ बिना अदेश के ही ले जाया जा रहा था, जिसको पुलिस ने देर रात जब्त कर लिया .

बलौदाबाजार में 600 कट्टा महुआ जब्त

मामला बिलाईगढ़ के बसना में स्थित कारीपाठ राइसमिल के पास का है, जहां एक ट्रक में भारी मात्रा में महुआ का परिवहन किया जा रहा था, जिसकी जानकारी एसडीएम के.सोरी को मिली. जानकारी के मुताबिक महुआ को डंप करने के लिए बिलासपुर ले जाया जा रहा था.

जांच में मिला 600 कट्टा महुआ

सूचना मिलने पर SDM ने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को मौके पर तलब किया,एसडीएम सोरी के आदेश पर नायाब तहसीलदार अश्वनी चंद्रा ने वन विभाग कार्यालय के बैरियर के पास ट्रक को रोककर सत्यापन कराया. जहां शुरुआती जांच में ट्रक में 600 कट्टा महुआ पाया गया.

ट्रक मालिक के पास नहीं थी परिवहन की अनुमति

जानकारी के मुताबिक ट्रक मालिक ने कृषि उपज मंडी से महुए का लाइसेंस ले रखा था. वहीं भंडारण की स्वीकृति भी ली थी. लेकिन मालिक ने महुए के परिवहन करने के लिए अनुमति नहीं ली थी. जिसपर SDM ने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को पूरी जांच होने तक ट्रक को आगे नहीं ले जाने के निर्देश दिए. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए मामले को मंडी प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया है.

बता दें छत्तीसगढ़ शासन ने अभी तक महुआ खरीदी की शुरुआत नहीं की है. ऐसे में महुआ से भरा ट्रक मिलना कई सवालिया निशान खड़े करता है.

Last Updated : May 1, 2020, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.