बलौदाबाजार : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने मुख्यालय से 6 प्रचार रथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए हैं. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय गोयल ने सभी रथों को हरी झंडी दिखाकर इनकी यात्रा शुरू की.
बता दें की जिलेभर के प्रत्येक विकासखंड के हिसाब से कुछ 6 प्रचार रथ अगले दस दिनों तक गांव के हाट- बाजारों में जाकर मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करेगी. सभी रथ के साथ ही साथ एक स्वीप मित्र भी होंगे जो ग्रामीणों को चुनाव से जुड़े मामले जैसे मतदाता सूची में नाम तलाशने, मतदान की तिथि, मतदान केन्द्र की जानकारी और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे. इन रथों में मतदाता जागरूकता से जुड़ी सामग्री उपलब्ध रहेगी.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को जिले के सभी मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. जयवर्धन, अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार लवीना पांडे भी मौजूद थीं.