ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में 80 प्रतिशत संक्रमित 56 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात - कोरोना

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के कहर के बीच एक अच्छी खबर आई है. 56 साल की 80 प्रतिशत संक्रमित महिला ने कोरोना को मात दी है. महिला जिला मुख्यालय स्थित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती थी. जहां से बुधवार को उसे छुट्टी दे दी गई है.

56 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात , 56-year-old woman beats Corona
56 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:50 PM IST

बलौदाबाजारः प्रदेश में कोरोना के हालात चिंताजनक हैं. बलौदाबाजार में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. लेकिन कोरोना से रिकवरी भी तेजी से हो रही है. ऐसी ही एक राहत भरी खबर जिला मुख्यालय स्थित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल से आई है. जहां 56 साल की महिला 80 प्रतिशत तक संक्रमित होने के बाद भी कोरोना से जंग जीत चुकी है. बजरंग वार्ड भाटापारा नगर के निवासी सुनीता शुक्ला ने कोरोना को मात दी है. उन्होंने 40 दिनों में अपने मजबूत हौसलों से यह जंग जीती है. जो अपने आप में एक मिसाल है.

80 प्रतिशत तक संक्रमित थी सुनीता शुक्ला

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सुनीता शुक्ला 80 प्रतिशत तक संक्रमित थी. इसके साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल भी 79 प्रतिशत पहुंच गया था. महिला के बेटे विवेक शुक्ला भी कोरोना संक्रमित पाए गये थे. बुधवार को दोनों पूरी तरह से स्वस्थ होकर कोविड केयर हॉस्पिटल से वापस घर लौट गये हैं. विवेक ने बताया कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर उन्होंने 20 मार्च को अपना एंटीजन कोविड टेस्ट कराया था. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनके सम्पर्क में आने के चलते उनकी मां भी संक्रमित हो गई है. विवेक की मां को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके चलते डॉक्टरों की सलाह पर दोनों को जिला कोविड केयर हॉस्पिटल में 27 मार्च को भर्ती किया गया था. जो अब पूरी तरह ठीक हैं.

दंतेवाड़ा में 88 वर्षीय सुंदर देवी ने जीती कोरोना से जंग

डेडिकेटेड कोविड केयर में मिल रही अच्छी सुविधा

मरीजों के परिजनों ने बताया कि डॉ. शैलेन्द्र साहू और उनकी टीम के कड़ी मेहनत से मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुनीता शुक्ला को 14 दिनों तक आईसीयू में रखा गया. उसके बाद 20 दिनों तक सामान्य ऑक्सीजन में उन्हें रखा गया था. इस दौरान कोविड केयर अस्पताल की टीम ने पूरी सहायता की है. विवेक ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए चिकित्सकीय परामर्श के साथ सकारात्मक सोच रखना भी जरूरी है. विवेक पेशे से एक निजी फार्मा कंपनी में एमआर के पद में कार्यरत हैं. उन्होंने स्वस्थ होने के बाद डेडिकेटेड कोविड केयर की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है.

बलौदाबाजारः प्रदेश में कोरोना के हालात चिंताजनक हैं. बलौदाबाजार में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. लेकिन कोरोना से रिकवरी भी तेजी से हो रही है. ऐसी ही एक राहत भरी खबर जिला मुख्यालय स्थित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल से आई है. जहां 56 साल की महिला 80 प्रतिशत तक संक्रमित होने के बाद भी कोरोना से जंग जीत चुकी है. बजरंग वार्ड भाटापारा नगर के निवासी सुनीता शुक्ला ने कोरोना को मात दी है. उन्होंने 40 दिनों में अपने मजबूत हौसलों से यह जंग जीती है. जो अपने आप में एक मिसाल है.

80 प्रतिशत तक संक्रमित थी सुनीता शुक्ला

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सुनीता शुक्ला 80 प्रतिशत तक संक्रमित थी. इसके साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल भी 79 प्रतिशत पहुंच गया था. महिला के बेटे विवेक शुक्ला भी कोरोना संक्रमित पाए गये थे. बुधवार को दोनों पूरी तरह से स्वस्थ होकर कोविड केयर हॉस्पिटल से वापस घर लौट गये हैं. विवेक ने बताया कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर उन्होंने 20 मार्च को अपना एंटीजन कोविड टेस्ट कराया था. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनके सम्पर्क में आने के चलते उनकी मां भी संक्रमित हो गई है. विवेक की मां को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके चलते डॉक्टरों की सलाह पर दोनों को जिला कोविड केयर हॉस्पिटल में 27 मार्च को भर्ती किया गया था. जो अब पूरी तरह ठीक हैं.

दंतेवाड़ा में 88 वर्षीय सुंदर देवी ने जीती कोरोना से जंग

डेडिकेटेड कोविड केयर में मिल रही अच्छी सुविधा

मरीजों के परिजनों ने बताया कि डॉ. शैलेन्द्र साहू और उनकी टीम के कड़ी मेहनत से मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुनीता शुक्ला को 14 दिनों तक आईसीयू में रखा गया. उसके बाद 20 दिनों तक सामान्य ऑक्सीजन में उन्हें रखा गया था. इस दौरान कोविड केयर अस्पताल की टीम ने पूरी सहायता की है. विवेक ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए चिकित्सकीय परामर्श के साथ सकारात्मक सोच रखना भी जरूरी है. विवेक पेशे से एक निजी फार्मा कंपनी में एमआर के पद में कार्यरत हैं. उन्होंने स्वस्थ होने के बाद डेडिकेटेड कोविड केयर की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.