बलौदाबाजारः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब मौत के आंकड़े भी डराने लगे हैं. पिछले दो दिनों से भले ही नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, लेकिन मौत पहले से ज्यादा हो रही है. जिले में शुक्रवार को 532 नए मरीजों की पहचान की गई, वहीं 9 मरीजों ने दम तोड़ा है. 9 लोगों की मौत के साथ मरने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या अब 400 के पार जा चुका है. जिले में लॉकडाउन लगाए एक महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. फिर भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कोई खास कमी नहीं देखा जा रहा है. बढ़ते संक्रमण की रफ्तार ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
जिले में शुक्रवार को 532 नए संक्रमितों की हुई पहचान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलौदाबाजार में शुक्रवार को 3382 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 532 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि की गई है. अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हजार 912 हो गई है. वहीं 715 लोग स्वस्थ्य/डिस्चार्ज हुए हैं. जिले अब में 6 हजार 735 मरीज एक्टिव हैं. जिनका इलाज कोविड हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में आज 9 लोगो की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 409 तक पहुंच चुकी है.
'गांवों में नहीं हो रही कोरोना टेस्टिंग, मौत के आंकड़े छिपा रही है बघेल सरकार'
होम आइसोलेशन के मरीजों की होगी मॉनिटरिंग
बलौदाबाजार में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में चल रहे इलाज की मॉनिटरिंग और निगरानी के लिए एक विशेष बैठक की. बैठक में जिले के तमाम अधिकारी कर्मचारी सहित निजी डॉक्टर भी मौजूद रहे. कलेक्टर ने बताया कि जिले के ग्रामीण इलाकों में लगतार मामले बढ़ रहे हैं. इसके लिए होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत मिल रहा था कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज लापरवाही कर रहे हैं. जिससे दूसरे लोगों तक संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. जिसको देखते हुए कोरोना ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को आदेश दिया कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों की निगरानी की जाए. कलेक्टर ने कहा कि बेवजह घूमने वालों पर पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं.