बिलाईगढ़/बलौदाबाजार: कोरोना के आंकड़े प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन की वजह से गरीब, मजदूर अपने-अपने गांव लौटने को मजबूर हैं. जिले में हजारों की संख्या में मजदूर गांव वापस आ रहे हैं. सभी प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. वहीं डॉक्टरों के द्वारा सभी मजदूरों का लगातार हेल्थ चेकअप भी किया जा रहा है.
दूसरे राज्य में फंसे सभी मजदूर अपने गांव वापस आ रहे हैं, जिसे देखते हुए बिलाईगढ़ ब्लॉक में 432 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 428 और शहरी क्षेत्रों में 4 क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं. जिसमें लगभग 13 हजार मजदूरों को रखा जा सकता है. अभी 2127 मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है और जितने भी प्रवासी मजदूर अपने गांव वापस आएंगे, उन सभी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
पढ़ें-बिलासपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों ने बताई आप बीती
प्रशासनिक अमला अलर्ट
सभी मजदूरों को पंचायत के द्वारा राशन सामग्री जैसे दाल,चावल,सब्जी,साबुन और सर्फ का वितरण किया जा रहा है और कोई भी बाहर निकले इसके लिए निगरानी भी की जा रही है. बता दें कि बलौदाबाजार जिले से बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसे लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है. दोनों कोरोना मरीजों को रायपुर के एम्स भेजा गया है.