बलौदाबाजार: जिले में गुरुवार को कोरोना के 40 नए मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जबकि जिले में गुरुवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है. जिन मरीजों की मौत हुई हैं, वो कोरोना के साथ ही अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित थे. इसके साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 16 पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 1 हजार 468 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 829 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. गुरुवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 623 हो गई है, जिनका इलाज बलौदाबाजार जिला मुख्यालय सहित विकासखंडों में निर्मित कोविड केयर सेंटरों में जारी है. जबकि इतने मरीजों की भर्ती के बाद भी अस्पतालों में लगभग 200 बेड अभी भी खाली हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना सहित अन्य जटिल बीमारियों की वजह से 16 मौतें हुई हैं, इनमें से 5 की मौत गुरुवार को हुई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भटापारा के मस्जिद चौक के रहने वाले 58 वर्षीय पुरुष और नयागंज वार्ड भाटापारा के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत रायपुर के लाइफ वर्थ अस्पताल में हुई है. वहीं जिला कोविड अस्पताल में पलारी विकासखंड के सुंदरी के रहने वाले 50 वर्षीय शख्स और भाटापारा के के रहने वाले 50 वर्षीय पुरुष ने भी दम तोड़ दिया. इसके साथ ही बिलाईगढ़ तहसील के धनोरा गांव के 56 वर्षीय मरीज की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 52 हजार 932
डॉ. सोनवानी ने बताया कि गुरुवार को मिले 40 नए मरीजों में सबसे ज्यादा 15 मरीज कसडोल विकासखंड से हैं. जबकि सिमगा से 7, भाटापारा से 6, बिलाईगढ़ से 5, बलौदाबाजार से 4 और पलारी से 3 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह कसडोल शहर के पारसनगर से 2, नया बस स्टैंड से 1, समलाई पारा से 1 और बलार रोड से 1 मरीज की पहचान की गई है.
इन क्षेत्रों से मिले कोरोना के मरीज
कसडोल ग्रामीण एरिया के अंतर्गत गिधौरी CSEB से 2, आमगांव बरपारा से 2 सहित डुमरपाली नायकपारा, बैगन डबरी महामाया पारा, छेछर, पुराना खरवे, पीसीद नेहरू चौक और कुम्हारी से 1-1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही बलौदाबाजार के बोइर डीह से 1, लटुआ से 2 और रवान अम्बुजा कॉलोनी से 1 मरीज की पहचान की गई है. इसके अलावा पलारी के जोराड़बरी, तेलासी और एक अन्य में भी कोरोना के एक-एक मरीज मिले हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 24 हजार 414 मरीजों ने कोरोना को दी मात, एक सप्ताह में 5 हजार 718 मरीज डिस्चार्ज
बिलाईगढ़ नगर पंचायत से 1, सरसीवां से 1, रायकोना से 2, धनोरा से 1, सिमगा के पुलिस थाना से 3, नगर पंचायत से 1, महामाया पारा से 1, तिल्दा बांधा से 1, तिल्दा नेवरा से 1, भाटापारा शहर के भगत सिंह वार्ड से 3, कृष्णा कॉलोनी से 1, सदर बाजार से 1 और नवागांव से 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.