बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 306 नए मरीज मिले हैं. जिले में पिछले एक महीने में रविवार को सबसे कम पॉजिटिव मरीज मिले. सबसे ज्यादा मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे हैं. यही वजह है कि जिला प्रशासन चिंतित है. वहीं कल 8 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार ग्राउंड लेवल पर उतरकर मरीजों की मॉनिटरिंग कर रहा है, जिसका फायदा यह हुआ कि जिले में पिछले कुछ दिनों से नए कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है.
टोटल पॉजिटिव केस 38,590
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बलौदाबाजार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 38,590 हो गई है. रविवार को 2,760 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 306 लोग संक्रमित मिले. यहां रविवार को हॉस्पिटल से 24 लोग डिस्चार्ज हुए और होम आइसोलेशन 435 मरीजों का कंपलीट हुआ. अब तक हॉस्पिटल से कुल 7 हजार 714 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं टोटल रिकवर्ड/डिस्चार्ज मरीज 32,406 हैं. जिले में फिलहाल एक्टिव केस 5,801 हैं. रविवार को 8 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक कुल 383 लोगों की जान कोरोना से गई है.
छत्तीसगढ़ में दिख रहा लॉकडाउन का असर, रविवार को मिले 4888 नए केस
बलौदाबाजार में 16 मई को कोरोना की स्थिति
- नए केस- 306
- टोटल पॉजिटिव- 38,590
- रविवार को डिस्चार्ज (अस्पताल)- 24
- टोटल डिस्चार्ज (अस्पताल)- 7,714
- रविवार को होम आइसोलेशन कंपलीटेड- 435
- अब तक कुल होम आइसोलेशन कंपलीटेड- 24,692
- टोटल रिकवर्ड/डिस्चार्ज मरीज- 32,406
- कुल एक्टिव केस- 5,801
- रविवार को मौत- 8
- अब तक जिले में मौत का कुल आंकड़ा- 383
लॉकडाउन रिपोर्ट: रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान रायपुर में पसरा सन्नाटा
कार्यक्रम अधिकारी लागतार कर रहे कोरोना संक्रमित गांव का दौरा
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कोरोना संक्रमित गांवों का सघन दौरा कर रहे हैं. गांव में ग्राम निगरानी समिति से मुलाकात कर गांव की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी थीं, जिसके चलते कलेक्टर हर दिन अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे और संक्रमित गांव की मॉनिटरिंग के आदेश भी दिए थे. जिसके बाद गांव में ग्राम निगरानी समिति बनाकर होम आइसोलेशन वाले मरीजों की निगरानी और टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम अधिकारी गांव में पहुंचकर लोगों को कोरोना के बचाव के उपाय बता रहे हैं, साथ ही टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कसडोल विकासखंड के कुरमाझर में 23 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिसमें से 22 लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. गांव में सरपंच और सचिव सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं, साथ ही उनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
लॉकडाउन रिपोर्ट: लॉकडाउन के दौरान जगदलपुर के चौक चौराहे सील, शहर में भारी पुलिस बल तैनात
टीकाकरण के लिए कलेक्टर ने की सभी समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों से बात
वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों से टीकाकरण को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिले में धीमी गति से टीकाकरण होना एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है. बिना टीकाकरण के कोविड की लड़ाई में जीत हासिल करना मुश्किल है. आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी आगे आकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, तभी 100% वैक्सीनेशन संभव हो पाएगा. कलेक्टर के आग्रह पर सभी समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया है.